मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत बीएल इंटर स्कूल में मधेपुरा मंथन एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम विजय प्रकाश मीणा, सदर एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा और डीईओ शाहिद अंसारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं समेत काफी तादाद में अभिभावक मौजूद रहे।
बता दें कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से जिले में चल रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को अवगत कराया जाता है, क्यूंकि अक्सर इन योजनाओं की जानकारी नही रहने से इसका लाभ हासिल करने में या आवेदन करने में असुविधा होती है। कभी-कभी उन्हें उन योजनाओं के लाभ से वंचित रहने की भी संभावना बनी रहती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र- छात्रओं एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान करने के लिए जिले के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 15 से 20 जनवरी तक शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इसी के तहत आज मधेपुरा मंथन-एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ मुरलीगंज के बीएल हाई स्कूल से किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अधिकारियों ने छात्रों व अभिभावकों को जानकारी दी। जिसमें छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री बालक बालिका पोशाक योजना, साईकल योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, किशोरी योजना, मैडल लाओ नौकरी पाओ, क्रीड़ा योजना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि छात्र छात्रा व अभिभावकों को शिक्षा विभाग से जुड़े सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी दी जाय। बहुत से छात्र- छात्रा जानकारी के अभाव में इन योजनाओं के लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। उन तक सरकार के इन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से संवाद करते हुए उनके शिकायत व सुझाव को भी नोट किया।
कार्यक्रम में आए अभिभावकों ने बीएल स्कूल में छात्रावास का जीर्णोद्धार, विद्यालय परिसर में स्वच्छ पेयजल की मांग के साथ साथ विद्यालय परिसर से दो सौ मीटर की दूरी तक कोई भी नशीली पदार्थ कि बिक्री ना हो इस बात की शिकायत की। जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही बीएल हाई स्कूल में छात्रावास की मांग पर आश्वासन दिया कि जल्द इस दिशा में किसी मद से कार्य करवाया जाएगा। बता दें कि आज मुरलीगंज के छह स्कूलों में मधेपुरा मंथन-एक शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को अवगत कराया गया, वहीं विद्यालय की छात्राओं ने उपस्थित लोगों को सरकार के योजनाओं से मिले लाभ के बारे में बताया। विद्यालय के मैदान में काउंटर भी बनाया गया था जिसमें अभिभावक व छात्र शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े शिकायत या सुझाव दे सकते थे।
मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार, बीडीओ आशा कुमारी, नये बीडीओ कमरान कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह, बीईओ राम गुलाम गुप्ता, बीपीआरओ राजकुमार सिंह, नगर मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, बीएओ राजेश कुमार चौधरी, सीडीपीओ आशीष नंदन सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र छात्राओ और अभिभावक मौजूद रहे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट