महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में खगड़िया ने 1-0 से रांची को हराया

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : हरिपुर कला पंचायत के तिनकोनमा गाँव में काली पूजा के अवसर पर मां काली स्पोटिंग क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में मानसी खगड़िया की टीम विजयी हुई। टूर्नामेंट खगड़िया और रांची महिला टीम के बीच खेला गया, जिसमें निर्धारित समय मध्यांतर के बाद खगड़िया टीम के खिलाड़ी सरस्वती ने एक गोल दागकर अपने टीम को जीत दिलाई। हालांकि शुरुआती दौर से हीं दोनों टीम के खिलाड़ियों ने काफी संघर्ष किया। जिसमें खगड़िया टीम ने 1-0 से विजेता ट्राॅफी अपने नाम किया। टूर्नामेंट में अजय टुडू निर्णायक की भूमिका निभाई। लाइन्स मैन विवेक बेसरा और छोटेलाल सोरेन थे। कमेंट्री सुशील कुमार, राहुल और शिवम कर रहे थे।

विजेता टीम खगड़िया को राजद नेता गौतम कृष्ण उर्फ बीडीओ ने ट्राॅफी प्रदान किया। उपविजेता टीम रांची को मेला अध्यक्ष विजय सिंह और सचिव चन्द्रभूषण मेहता ने ट्राॅफी प्रदान किया।

Sark International School

मौके पर खेल अध्यक्ष सह पूर्व पंसस प्रमोद यादव, सरपंच पंकज यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, चंद्रकिशोर टुडू, शैलेन्द्र हेम्ब्रम, कैलाश मेहता, रौशन यादव, राजकुमार यादव, रामकिशोर यादव, डाॅ बिनोद कुमार, नीरज यादव, जेठा हांसदा, अनिल मुर्मू, लालचंद मरांडी सहित प्रखंड मुखिया संघ के सदस्य मौजूद रहे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट 


Spread the news
Sark International School