जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा छात्रावास में प्रेरणा-सत्र का आयोजन

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा छात्रावास में प्रेरणा-सत्र का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को बिहार सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।

योजनाओं का उठाएं लाभ : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कई योजनाएं चलाईं जा रही हैं। इसमें प्री मैट्रिक से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई के लिए अलग-अलग योजनाएं शामिल हैं। विद्यार्थीयों को इन योजनाओं का समुचित लाभ उठाना चाहिए।

अति पिछड़ा छात्रावास में सौ विद्यार्थी नामांकित : कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) रामकृपाल प्रसाद ने बताया कि मधेपुरा महाविद्यालय, मधेपुरा में जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा छात्रावास में सौ विद्यार्थी नामांकित हैं। इन विद्यार्थियों से अपेक्षा है कि वे कठिन परिश्रम करके प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करें। विद्यार्थियों के परिणाम पर ही योजनाओं की सफलता निर्भर है।

उन्होंने बताया कि इस छात्रावास में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इसमें नामांकित सभी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री छात्रावास अनुदान योजना अन्तर्गत एक हजार रुपए प्रति माह अनुदान दिया जाता है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री छात्रावास खाद्यान्न योजना अन्तर्गत प्रतिमाह प्रति छात्र 9 किलो ग्राम चावल एवं 6 किलो ग्राम गेहूँ दिया जाता हैं। आवासित छात्रों को ऑनलाईन डिजिटल अध्ययन केंन्द्र एवं पुस्तकालय की सुविधा प्रदान की गई है।

बीएनएमयू में संचालित हैं दो केंद्र : विशिष्ट अतिथि उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बीएनएमयू के प्रशासनिक परिसर में बिहार सरकार द्वारा दो केंद्र संचालित है। पहले से संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में एसएससी, रेलवे एवं बैंकिंग और बीपीएससी की नि: शुल्क तैयारी कराई जाती है। इस वर्ष से मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र की शुरुआत की गई है। इसमें नेट, पीएचडी आदि की नि: शुल्क तैयारी कराई जाती है और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु समुचित मार्गदर्शन दिया जाता है।

छात्रावास खोलने का है प्रस्ताव : उन्होंने बताया कि दोनों केंद्रों को बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन से काफी सहयोग प्राप्त हो रहा है। सरकार ने दोनों केंद्रों में बायोमेट्रिक मशीन, कम्प्यूटर एवं ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की है और प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के लिए एक भवन-निर्माण का प्रस्ताव मांगा गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय कैम्पस में दो नए छात्रावास खोलने का भी प्रस्ताव है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत छात्रावास परामर्शी रत्नेश प्रसाद यादव और अंत में धन्यवाद ज्ञापन छात्र नायक नीरज कुमार ने किया।

इस अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष उमेश कुमार, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, नीरज, उज्जवल कुमार, प्रभात कुमार, भूषण कुमार, राम कुमार, रोहित गुप्ता, आशीष कुमार, रतन कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, आकाश कुमार, विजय कुमार साह, विवेक कुमार, रंधीर कुमार सिंह, सुमित कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, अजित कुमार, मनीष कुमार, जयेश कुमार, धीरज कुमार, धमेन्द्र कुमार, नीतीश कुमार, प्रमोद कुमार, राजा कुमार, मनोहर कुमार, बादल कुमार, गुलशन कुमार सिन्हा, सिन्टु कुमार, राधे कुमार आदि उपस्थित थे।


Spread the news