मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं समाज में अपने दमपर सर उठा के जीने के लिये लाइंस क्लब, मुरलीगंज के द्वारा को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। लायंस क्लब के निर्देशक डॉ अनंत कुमार यादव ने कहा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कंचन देवी एवं पार्वती देवी को लाइंस क्लब मुरलीगंज की ओर से सिलाई मशीन प्रदान किया गया है, उन्होंने कहा कि लायंस क्लब मुरलीगंज यूनिट की स्थापना वर्ष 2019 में हुई थी तब से आज तक हमलोगों द्वारा सतत प्रयास रहता है कि समाज के दबे कुचले एवं निःसहाय लोगों की हर संभव सहायता कर सके।
वहीं लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ रूपेश कुमार ने कहा कि हमलोगों का प्रयास रहता है कि हमलोग ऐसे लोगों को सहायता करें जो समाज में आत्मनिर्भर होकर एक मिसाल बन सके और दूसरे को भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित कर सके।
मौके पर अध्यक्ष डॉ रूपेश कुमार, सचिव प्रणय कुमार साह, उपाध्यक्ष किशोर कुमार चौधरी , उपाध्यक्ष डॉ साकेत कुमार, बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ मानव सिंह, रोहित भगत आदि कई गणमान्य लोग वहा मौजूद थे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट