मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के तत्वाधान मे शनिवार को शौर्य जागरण यात्रा निकाला गया। जिसके तहत विभिन्न संगठन के कार्यकर्ताओ ने शहर के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर शोभा यात्रा निकालकर महावीर चौक, गौशाला चौक, काशीपीर चौक, हरिद्वार चौक, गोलबाजार, हाट बाजार, झील चौक होते हुए सिंहेश्वर के लिये प्रस्थान किया। शोभा यात्रा के दौरान जय श्रीराम के उदघोष से बाजार का माहौल भक्तिमय बन गया था। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर गाजे बाजे के साथ शौर्य जागरण यात्रा निकाला। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक मोटर साइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने भी श्रीराम की जय घोष लगाएं।
वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक प्रीतम सिंह व विश्वहिन्दू परिषद के जिला मंत्री रूपेश रजन ने बताया कि अयोध्या गर्भ गृह में राम लाला प्रवेश के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी। भगवान श्रीराम करीब 493 साल बाद अपने पुराने गर्भ गृह में प्रवेश किये है। इससे सभी हिंदुओं को अपने आप में खुशी होनी चाहिए। यह विशाल शौर्य जागरण यात्रा का दो दिवसीय कार्यक्रम मे जगह-जगह विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व से ही सुरक्षा की चाक चौबन्द व्यवस्था की गई। साथ ही बताया कि शौर्य जागरण यात्रा चौसा कलासन से प्रारंभ होकर आलमनगर, पुरैनी, उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज के बाद मुरलीगंज पहुंचा। उसके बाद अगले दिन मुरलीगंज से मधेपुरा होते हुए सिंहेश्वर पहुंचा।
मौके पर एसडीपीओ प्रमेंद्र भारती, इंस्पैक्टर प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, गम्हरिया थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा, आरओ विजय प्रताप सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान शामिल थे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट