दुर्गा पूजा तैयारी को लेकर ग्रामीणों की हुई बैठक, रामपुर में भव्य तरीके से मेला का होगा आयोजन

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : रामपुर में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर बुधवार को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में दुर्गा पूजा को भव्य तरीके से मनाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मेला कमेटी के सदस्यों ने पूजन कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों की तैयारी की जानकारी दी।

 बताया गया कि इस वर्ष पूजा धूमधाम से किया जाएगा, साथ ही भव्य मेला का भी आयोजन किया गया है। दुर्गा पूजा समिति रामपुर के अध्यक्ष ई. सुदर्शन ने बताया कि अब एक महीना से भी कम का समय रह गया। मेला को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। आज बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर के चाहरदीवारी में पूरब व दक्षिण साइड से दस फिट का गेट, सीढ़ी का सौंदर्यीकरण व बिजली वायरिंग किया जाएगा। मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रावण दहन, झूला व अन्य बातों को लेकर कई निर्णय लिए गए हैं। सचिव अमित कुमार ने कहा कि सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगती है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए जोर शोर से तैयारी की जा रही है। इस बार सबों के सहयोग से भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा। कोषाध्यक्ष मृत्युंज झा ने बताया कि इस बार भव्य तरीके से मेले का आयोजन किया जाना है। इसके लिए तैयारी शुरू है। रामपुर मेला को आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा।

Sark International School

मौके पर मनोहर यादव, दुखा यादव, राजेन्द्र लाल दास, किशुन झा, लड्डू ठाकुर, ज्योतिष वर्मा, टुनटुन यादव, रंजन पासवान, पंकज कुमार, परमानंद कुमार, पंकज कुमार, भोली यादव, प्रिंस मिश्रा, विवेक पासवान, राहुल कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School