जल, जीवन हरियाली अभियान के तहत किया गया पौधारोपण

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भेलवा के प्रांगण में लायंस क्लब के मिशन जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत शनिवार को सघन पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. लायंस क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा उन्होंने इसी स्कूल से प्रारंभिक पढ़ाई की थी सेवा को सर्वोपरि मानते हुए लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा लगातार पर्यावरण से लेकर आम लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास जारी है।

अध्यक्ष डॉ आर के पप्पू ने कहा उनकी भी प्रारंभिक शिक्षा इस विद्यालय से हुई थी, यह गौरव की बात है कि यहां के पढ़े दो छात्र आज बड़े डॉक्टर बनाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने वहां उपस्थित छात्रों का आह्वान किया कि पढ़ाई जमकर करें और अपने समाज और पर्यावरण के प्रति भी कार्य करें, सचिव डॉ संजय कुमार ने कहा बरसात के मौसम में अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण करने का लक्ष्य लेकर लायंस क्लब कार्य कर रही है। इस दौरान रिमझिम फुहार से उत्साहित सदस्यों ने कहा जल जीवन हरियाली के लिए काम करते हुए आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम को अग्रणी रखेंगे साथ ही बच्चों को पर्यावरण संबंधी शिक्षा दी गई, उन्हें पौधे की देखभाल की जिम्मेवारी सौंपते हुए ग्लोबल वार्मिंग से हो रही घटनाओं को बताया गया और यह भी आह्वान किया गया कि हर कोई अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं।

Sark International School

विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रभाष कुमार ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को प्रेरणा मिलती है. उच्च माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान शिक्षक ललन कुमार, सामाजिक विज्ञान शिक्षक अमित कुमार, अंग्रेजी के शिक्षक राजीव रंजन, गणित की शिक्षिका सुनीता कुमारी एवं हिंदी की शिक्षिका अनिमा कुमारी सहित मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ बच्चों ने इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ भागीदारी की। लायंस क्लब की टीम के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदानंद यादव, सदस्य विमलेंदु कुमार विमल, बालेश्वर विश्वास, रूबी कुमारी ने भी पौधारोपण किया।

इस दौरान मुख्य रूप से लायंस क्लब के उपाध्यक्ष मनीष सर्राफ, कोषाध्यक्ष विकास सर्राफ, डॉ हिमांशु, अशोक कुमार गुप्ता, चंदन कुमार, राजेश कुमार राजू, ओपी श्रीवास्तव, बबलू सिंह, सुमन कुमार, नीतीश कुमार आदि मौजूद रहे।


Spread the news
Sark International School