मतदाता बनने के लिए उदाकिशुनगंज एसडीएम ने छात्रों को किया प्रेरित

Sark International School
Spread the news

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : अनुमंडल मुख्यालय के श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर दीप प्रज्वलित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 18 साल पूरा करने वाले छात्रों को वोटर बनने के लिए प्रेरित करते हुए यह बताया गया कि कैसे वोटर बने। इसके लिए अनुमंडल प्रशासन द्वारा सुविधा भी प्रदान कराई गई।

सैकड़ो छात्रा एवं छात्र को संबोधित करते हुए एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि आज शिक्षक दिवस है। छात्रों की उपस्थिति कई मायनों में उपयोगी है। उन्होंने छात्रों से किताबी ज्ञान प्राप्त करने की नसीहत दी। मोबाइल और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ज्यादा किताब से ज्ञान प्राप्त करने पर जोड़ देते हुए कहा कि असल ज्ञान किताबें से ही संभव है। वहीं शिक्षक दिवस पर मतदाता जागरूकता का विशेष शिविर में छात्रों से वोटर बनने की अपील की गई। एसडीएम ने कहा कि जो छात्र छात्राएं एक अक्टूबर 2023 को 18 साल पूरा करने की अहर्ता रखते हैं। वह वोटर बन सकते है। उन्होंने कहा कि पहले अहर्ता तिथि एक जनवरी हुआ करता था। लेकिन अब भारत निर्वाचन आयोग ने चार बार अहर्ता की तिथि तय की है। एक अक्टूबर 2023 के बाद एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई भी अहर्ता की तिथि तय है। अभी जो भी छात्र और छात्राएं एक अक्टूबर 2023 को 18 साल पूरा करने की अहर्ता रखते हैं। वह वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sark International School

उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म कालेज में उपलब्ध करा दिया गया है। इसके लिए जरूरी कागजात संलग्न कर आवेदन फार्म भरें। फ़ार्म की आवश्यकता और हो तो उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होती है। इसलिए युवा वोटर बन कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को निभाए। यह हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है। जिसमें निखार लाने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से नशा और अपराध से दूर रहने की नसीहत दी। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए यूभीके कालेज के प्राचार्य डा. माधवेंद्र झा की प्रशंसा की।

मौके पर प्राचार्य डा. माधवेंद्र झा ने कहा कि युवाओं से देश को भरोसा है। युवा बेहतर शिक्षा ग्रहण कर शीर्ष पद पर पहुंच कर बेहतरी के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि अनुमंडल प्रशासन युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर काम कर रहे हैं, यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि एसडीएम एसजेड हसन शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है। शिक्षकों को उनके काफी सहयोग भी मिल रहा है।

मौके पर श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय के रजिस्टार डा. ई शिप्पू झा ने शिक्षक दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनुमंडल प्रशासन को साधुवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक आचार्य ने किया। धन्यवाद ज्ञापन दिलीप दीप ने किया। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

प्रिंस कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School