शिक्षकों का स्थान एवम् जिम्मेदारी समाज में सर्वोपरी – चंद्रिका यादव

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : भारत पहले उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति नामचीन दार्शनिक डॉ राधा कृष्ण की जयंती एवम् शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के माया विद्या निकेतन परिसर में पुष्पांजलि, सांस्कृतिक  सह शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षक दिवस की शुरुआत वर्ग दशम के छात्रों द्वारा शिक्षक की भूमिका में वर्ग संचालन के साथ हुई । उसके बाद एक दिन की विद्यालय संचालिका की भूमिका में निर्देशिका बनी राजलक्ष्मी और प्रिंसिपल बने मनखुश के नेतृत्व में शिक्षक दिवस कार्यक्रम की शुरुआत माया विद्या निकेतन की संस्थापिका व संचालिका चंद्रिका यादव सहित अन्य शिक्षकों द्वारा विलक्षण हस्ती डॉ राधाकृष्ण की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुई ।

अपने संबोधन में चंद्रिका यादव ने कहा कि शिक्षकों का स्थान सबसे अलग और आगे है, शिक्षकों की कोई उपमा नहीं है शिक्षक ही खुद की उपमा है। वर्तमान के भविष्य  निर्माण का दायित्व शिक्षकों का ही होता है ,जहां शिक्षकों का स्तर जैसा होगा वहां का समाज भी वैसा ही होगा।वर्तमान दौर में कई स्तरों पर आईं गिरावट चिंतनीय विषय है इसको सुधारने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों की ही है।शिक्षक दिवस हमें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराने का अवसर देता है।शिक्षक दिवस सिर्फ उपहार देने का दिन नहीं बल्कि शिक्षक छात्र के संबंध को प्रगाढ़ बनाने का भी दिन है।

Sark International School

इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने डॉ राधाकृष्ण के जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए शिक्षकों के संघर्ष पूर्ण सफर को दर्शाया। इस दौरान एम वन से लेकर फोर क्लास तक के बच्चों द्वारा कई मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में वर्ग दशम के छात्र छात्राओं द्वारा सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।वहीं विद्यालय द्वारा भी शिक्षकों को उपहार के साथ सम्मानित करते हुए उनके योगदान को अमूल्य बताया गया।

 नूतन कुमारी और ओम प्रकाश को मिला बेस्ट टीचर का सम्मान : इस अवसर पर विद्यालय मैनेजमेंट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दिए योगदानों के आधार पर शिक्षक ओम प्रकाश और शिक्षिका नूतन कुमारी को बेस्ट टीचर का अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मौके पर उप प्राचार्य मदन कुमार, मंजू घोष, ओम प्रकाश, कविता श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, हिमांशु, उत्तम दास, नूतन, राखी जमुआर, प्रसन्ना सिंह, राहुल, देवाशीष, पंपा, प्रिंस, शिव सागर, अशोक, फ्लोरिन, प्रवाल झा, पूजा, मनीष, हर्ष वर्धन सिंह राठौर सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वर्ग दशम की छात्रा गुंजन एवम् छात्र आदर्श चंदन ने किया।


Spread the news
Sark International School