मधेपुरा/बिहार : पैट-21 में हुए धांधली के खिलाफ में विगत 14 जुलाई से भूपेन्द्र नारायण मंडल परिसर में जारी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा है। लगातार दो दिनों से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुधि तक लेना मुनासिब नहीं समझा, अनशनकारियों का कहना है कि हम सभी लगातार दो दिनों से बीएनएमयू ओल्ड कैम्पस स्थित धरना स्थल पर पर बैठे हैं लेकिन हम सभी अनशन कारी छात्र-छात्राओं की समस्या से ना तो यहाँ के कुलपति और ना ही यहां के किसी पदाधिकारी अवगत होने की जहमत उठाई।
अनशनकारियों ने कहा कि यदि विभाग में सीट बढ़ोतरी की संभावना बनती है तो इस आशय का एक प्रस्ताव विभाग के विभागाध्यक्ष से अनुशंसा प्राप्त कर सीट बढ़ोतरी का अनुमोदन उपरांत इस संबंध में अग्रसर कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन अभी तक वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा शोध निर्देशक उपलब्ध रहने के बावजूद भी सीट वृद्धि का प्रस्ताव डीआरसी से करा कर नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वनस्पति विज्ञान विभाग में रिक्ति 38 सीट रहते हुए भी 19 छात्र-छात्राओं का एडमिशन नहीं होना किसी जुल्म से कम नहीं है।
अनशन कारी छात्रा मौसम प्रिया ने बताया कि विभिन्न शिक्षकों के पास 38 सीट उपलब्ध है, इसके बावजूद विभागाध्यक्ष द्वारा टालमटोल कर छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो उचित नहीं है।
अनशन स्थल पर छात्रा मौसम प्रिया, नीरज कुमार, ज्योतिष कुमार, डी के कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे।