मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज शहर स्थित सार्वजनिक दुर्गा स्थान मंदिर परिसर मे आयोजित तीन दिवसीय रामधुनी अष्टयाम के दौरान बुधवार की रात्री कार्यक्रम कर रहे नागिन डांस कर रहे युवक को विषैले सांप ने काट लिया। इस दौरान करीब आधा घंटा बाद युवक के शरीर मे जहर फैलने की वजह से मौत हो गई।
जानकारी अनुसार कुमारखंड थाना क्षेत्र के बैसाढ पंचायत स्थित करूवेली गांव के 30 वर्षीय युवक को अष्टयाम में नागिन डांस करने के दौरान विषैले सांप डसने से युवक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है सभी का रो रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि करूवेली गांव निवासी दिनेश राम के चार बेटे में दूसरा बेटा मुकेश कुमार राम, बचपन से ही अष्टयाम, सत्संग और आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में नृत्य का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, देर रात मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में अष्टयाम के दौरान कलाकारों द्वारा नागिन डांस पर सपेरे द्वारा दो जहरीले सांप को पिटारा से खोलकर बीन बजाया जा रहा था और उसके सामने मुकेश कुमार नागिन डांस कर रहा था। विषधर सांप के मुकेश कुमार के हाथों में डसने की वजह से मुकेश मूर्छित होकर नीचे गिर गया, जिसके बाद मंडप में अफरा तफरी मच गई।
घटना के बाद कलाकारों मंडली में शामिल कलाकारों ने मुकेश को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया। मधेपुरा ले जाने के दौरान रास्ते में ही मुकेश कुमार की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक मुकेश कुमार को उसके मंडली में कार्य कर रहे अन्य साथी, मुरलीगंज अस्पताल में उसके के शव को छोड़कर फरार हो गए, ड्यूटी पर तैनात डोकतर को जैसे ही जानकारी मिली कि अस्पताल में शव पड़ा हुआ है तो उन्होंने घटना की सूचना मुरलीगंज थाना को दी गई, जिसके बाद मुरलीगंज थाना द्वारा घटना की जानकारीमृतक मुकेश कुमार राम के परिजनों को दी गई , घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
बहरहाल मुरलीगंज थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पंचनामा कर पोस्टमार्म के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। यह भी जानकारी मिल रही है कि अष्टयाम कार्यक्रम मंदिर कमिटि के अनुमति बिना ही करवाया जा रहा था।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट