वेतन भुगतान की मांग को लेकर बीएनएमयू कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं स्नातकोत्तर विभागों में विधिवत नियुक्त वो कार्यरत कर्मियों का माह मार्च से मई 23 तक का वेतन भुगतान नहीं दिये जाने को लेकर संबंधित कर्मियों ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना वो प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

पृथ्वीराज यदुवंशी की अध्यक्षता में कार्यालय खुलते ही सभी कर्मियों ने गगनचुंबी नारे लगाते हुए सभी कार्यालयों एवं विभागों को बंद कराया. कर्मचारियों के आंदोलनरत रहने के कारण सुदूर इलाके से विभिन्न प्रमाणपत्रों के लिए आये छात्रों को निराश होकर लौटना पड़ा. जिससे परेशान छात्रों ने कुछ घंटों तक विश्वविद्यालय के सामने एनएच को जाम भी किया. विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कर्मचारी संघ के बीच कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन समझौता नहीं हो सका.

Sark International School

आंदोलन में मुख्य रूप से डा राजेश्वर राय, संतोष कुमार, विमल कुमार, नरेंद्र कुमार, हिरेंद्र कुमार, राज कुमार, उपेंद्र कुमार, दिनकर, नमन, घनश्याम राय, हरी कुमार, रामनरेश भारती, राजकिशोर कामती, रविन्द्र कुमार, शंभू यादव, अनिल कुमार सहित दर्जनों कर्मी हड़ताल में शामिल रहे.


Spread the news
Sark International School