पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित नहीं : विधान पार्षद ललन सर्राफ

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : केंद्र की मोदी शासन की 9 साल जनता की तबाही, बर्बादी, लूट, दमन और नफरत की राजनीति खिलाफ महागठबंधन के राज्यव्यापी आह्वान पर आज यहां मधेपुरा सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना l राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता एवं प्रखंड प्रधान महासचिव पप्पू यादव के संचालन में आयोजित धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए । जदयू नेता एवं विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कहा कि भीषण महंगाई, रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी, विदेशी कर्ज, ध्वस्त होती संवैधानिक संस्था, नोटबंदी, जीएसटी से आम लोग त्रस्त है, फिर भी मोदी अपने 9 साल के कार्यकाल को बेमिसाल कहने में मस्त है l  उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित नहीं है, इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना है देश को बचाना है l बिहार में 40 के 40 सीट महागठबंधन को जिताना है l

पूर्व विधान पार्षद एवं राजद के वरीय नेता विजय कुमार वर्मा ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को अब सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं l उनकी विफलताओं के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट है, आगामी 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की ऐतिहासिक बैठक होगी l हम सब मिलकर संकल्प लेंगे और केंद्रीय सत्ता से भाजपा को हराएंगे, प्रगतिशील, जनवादी एवं धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाएंगे l

Sark International School

धरना को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि 9 साल मोदी जी का कार्यकाल बेमिसाल नहीं, शर्मनाक है  l  मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से देश की अखंडता एकता , संप्रभुता एवं गंगा जमुनी तहजीब खतरे में है l इनके सभी वादे छलावा साबित हुआ है, उन्होंने कहा कि देश की जनता को यह तय करना होगा कि यह देश अंबेडकर के रास्ते चलेगा या सावरकर के रास्ते l

राजद के जिला महासचिव मोO नजीरउद्दीन नूरी ने कहा कि भाजपा द्वारा दलितों पिछड़ों एवं अकलियतों के आरक्षण में कटौती एवं गरीबों के आवास और खाद्यान्न योजना को बंद करने की साजिश की जा रही हैl दलितों , असलियतों तो एवं महिलाओं पर अत्याचार बदस्तूर जारी है l उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि देश को बचाना है तो केंद्रीय सत्ता से भाजपा को हटाना होगा l

समाजसेवी प्रोO भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि ध्वस्त होती लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं गिरती अर्थव्यवस्था देश के लिए अत्यंत ही खतरनाक है l हमें देश में सांप्रदायिक उन्माद एवं दमनात्मक कार्रवाई पर रोक लगानी होगी l जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनायक कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों की नहीं कंपनियों की है l देश में हिंदू और मुसलमान के नाम पर नफरत की दीवारें खड़ी की

महिला राजद के जिला अध्यक्ष रागिनी रानी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता भारती ने कहा कि महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करो , महिलाओं पर अत्याचार करना बंद करो, नहीं तो इसके होंगे गंभीर परिणाम l

धरना कार्यक्रम को राजद के वरीय नेता परमेश्वरी प्रसाद यादव अमेश कुमार यादव, युवा नेता संजीव कुमार, डॉ विजेंद्र यादव, गोपाल यादव, परमानंद यादव, पंकज कुमार यादव, जय कांत यादव, मंजेश यादव, राजदीप यादव, रामदेव यादव, अर्जुन यादव, जदयू नेता आनंद कुमार, अशोक चौधरी, डॉ धर्मेंद्र  राम, सुजीत मेहता, नीला कांत यादव, प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार, ललन कुमार राम, रविंद्र यादव, सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार, सीपीआई नेता पवन कुमार, मोहम्मद जहांगीर, दिलीप पटेल, बूटीश स्वर्णकार, ललन कुमार, मोहम्मद रजाक, मोहम्मद सनाउल्लाह,   एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निशांत यादव,  एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष वसीम उद्दीन उर्फ नन्हे, भाकपा माले के नेता सीताराम रजक, छात्र नेता पावेल कुमार, आशीष कुमार, विक्रम कुमार, धीरेंद्र यादव आदि बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेताओं ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला l धरना में बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे l

अंत में प्रतिनिधि मंडल के द्वारा 10 सूत्री मांगों का स्मार पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया l


Spread the news