मुखिया दिलीप हत्याकांड में 14 नामजद, दो गिरफ्तार

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : दीनापट्टी सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार हत्याकांड में उनकी पत्नी ने 14 लोगों को नामजद कर हत्या का मामला दर्ज कराया है। जिसमें से पुलिस ने दो नामजद, कुणाल कुमार और राजकिशोर कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठीकानो पर छापेमारी तेज कर दी है। दिवंगत मुखिया दिलीप कुमार की पत्नी रूपा देवी के आवेदन पर 14 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज हुआ है।

थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि नामजद दो अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू है। घटना को लेकर अन्य बिन्दूओ पर भी छानबीन की जा रही है। वहीं भलनी में किराना दुकानदार के पुत्र गुड्डू कुमार हत्याकांड में नामजद मुख्य शूटर मुरहो टोला वार्ड 14 निवासी हिमांशु कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।

Sark International School

गौरतलब हो कि 28 अप्रैल की रात्रि सिगरेट गुटका के पैसे के विवाद को लेकर भलनी नहर के समीप किराना दुकानदार के पुत्र गुड्डू कुमार को बाइक सावर युवकों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुड्डू कुमार हत्याकांड में पांच को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जिसमें इससे पूर्व भी एक अभियुक्त आशीष कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी थी।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news