मधेपुरा/बिहार : बी एन मंडल विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समाजवाद के पुरोधा और इस मिट्टी के अनमोल रत्न भूपेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि उनतीस मई को भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के बैनर तले मनाई जाएगी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को सुबह सात बजे जिला मुख्यालय के भूपेंद्र चौक पर विचार मंच के पदाधिकारीगण व शहर के गणमान्य लोगों द्वारा महामना भूपेंद्र बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम है। विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम उदाकिशुगंज के राज नंदन कला भवन में एक बजे से से आयोजित होगा, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह करेंगे, वहीं विधायक सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव मुख्य अतिथि एवम् विधायक निरंजन मेहता, विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद यादव, पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा विशिष्ठ अतिथि होंगे। मुख्य वक्ता प्रो भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रति कुलपति डॉ के के मंडल करेंगे।
उदाकिशुनगंज में आयोजन को लेकर स्वागताध्यक्ष पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव एक महीने से हर स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने समाजवाद के आदर्श स्मृति भूपेंद्र बाबू के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को भाग ले अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करने की अपील की है।