मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ बीएन मंडल विश्वविद्यालय के आह्वान पर केपी महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी इकाई संघ ने सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दी है।
केपी कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मी सोमवार एवं मंगलवार को उपस्थिति बनाकर काम बन्द रखेंगे तथा बुधवार को सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहते हुए महाविद्यालय में सामूहिक धरना देंगे। वहीं गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। माँगों की पूर्ति नहीं होने के उपरान्त माह जून के प्रथम सप्ताह में राज्य सरकार एवं कुलाधिपति सह राज्यपाल महोदय से मिलकर अपनी व्यथा प्रेषित करते हुए ज्ञापन समर्पित करेंगे।
मौके पर संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार निराला, सचिव प्रभाकर मंडल, कोषाध्यक्ष देवाशीष देव, अभिषेक कुमार, शुभा देवी, मीना कुमारी, महेश राम, अभिमन्यु, इन्दू, प्रदीप, मनीष नीरण आदि ने प्रचार्य को मांग पत्र सौंपा।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट