मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा में महिला से 49 हजार रुपये छीनकर भाग रहे दो झपटमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नयाटोला जुराबगंज वार्ड एक निवासी विनय यादव व मोहित यादव के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि रविवार को समय करीब 04 बजे सूचना मिली कि एसएच-91 जोरगामा स्थित बजरंग बली मंदिर के पास से एक महिला से बाइक सवार दो अपराधकर्मी रुपये लूट मीरगंज की ओर भाग रहे हैं। इस सूचना पर तत्क्षण त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी प्रेमचन्द्र पासवान साथ सशस्त्र बल के सहयोग से मीरगंज चौक पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल सवार दो अपराधकर्मी को पकड़ा गया तथा तलाशी में उनके पास से लूटी गई 49 हजार रुपये तथा एक लोहे का टी-नुमा नुकीला डिक्की तोड़ने वाला औजार बरामद हुआ। जिसका विधिवत तलाशी सह जब्ती सूची बनाकर विधि संगत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट