तेज बारिश के साथ आई आंधी ने मचाई भारी तबाही, दर्जनों गरीब परिवार के उजड़ गए आशियाने

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : रविवार रात जोरदार बारिश और तूफान ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत में दर्जनों गरीब परिवार के आशियाने उजड़ गए हैं। जिसे लेकर कई प्रभावित परिवार ब्लॉक का चक्कर भी लगाते दिखे और मुआवजे की मांग अधिकारियों से की जा रही है।

तूफान में कई विशालकाय पेड़ गिर गए हैं। इससे प्रखंड की कई सड़कों पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे पर पेड़ टूट कर गिरने से सड़क मार्ग कुछ देर के लिए बाधित रहा। जबकि 24 घण्टे से बिजली व्यवस्था बिल्कुल ठप है। आंधी तूफान में कई पेड़ बिजली के खंभों पर गिर गए और प्रखंड कार्यालय समेत इलाके की बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो गई। प्रखंड क्षेत्र में बिजली की संकट से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

Sark International School

बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कुछ जगह बिखरे पड़े बिजली के तारों को जोड़ बहाल करने में लगे हुए हैं। वहीं प्रखंड क्षेत्र में तेज बारिश व आंधी से फसलों की मक्का मूंग आदि की भारी तबाही हुई है।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news