CBSE 10th बोर्ड परीक्षा में “अंकुरम सुपर 30” के बच्चों ने लहराया परचम, कोचिंग के साथ जिला का नाम किया रौशन

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) : शुक्रवार को सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही कई स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों में भी खुशी की लहर देखी गई. इसी कड़ी में मधेपुरा जिला मुख्यालय के रासबिहारी रोड स्थित “अंकुरम सुपर 30”  के बच्चों ने भी सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में परचम लहराकर ना सिर्फ अपने कोचिंग बल्कि जिला का नं भी रौशन किया है। बच्चों की सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए कोचिंग संचालक  दानिश ने बताया कि “अंकुरम सुपर 30”  के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में अद्भुत सफलता हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है क्योंकि दसवीं की सीबीएसई बोर्ड्स में अब तक का मधेपुरा में कोचिंग का सबसे बेहतरीन और अविश्वसनीय प्रदर्शन है।

इस साल के ओवरऑल रिजल्ट में जूही कुमारी पिता ब्रजेश कुमार ने कुल 95. 6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कोचिंग में टॉप पे रही। गणित में 98 प्रतिशत, सोशल साइंस में 97 प्रतिशत, साइंस में 95 प्रतिशत, संस्कृत में 96 प्रतिशत और इंग्लिश में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं दूसरे स्थान पर उत्सव कुमार सिंह पिता विजय कुमार सिंह रहे। साइंस, गणित और सोशल साइंस में 94, संस्कृत में 97, साइंस और मैथ्स में एग्रीगेट 94 प्रतिशत अंक ला कर उत्सव दूसरे स्थान प्राप्त किए। इसके अलावा अन्य रैंक होल्डर्स में अविनाश आनंद ने कुल 92, अंकित आनंद ने 87.5 और सौरव कुमार ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंकुरम सुपर 30 और मधेपुरा का नाम रौशन किया है।

Sark International School

ज्ञात हो के अंकुरम सुपर 30 पिछले कोरोना काल में शुरू हुआ था और यह यह टेंथ सीबीएसई बोर्ड का इनका पहला परीक्षा था जिसमें छात्रों ने शत प्रतिशत सफलता के साथ साथ कीर्तिमान स्थपित किया है। कोचिंग संचालक  दानिश,  जो स्वयं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर है और विजन क्लासेज पटना में हजारों बच्चो को पढ़ा चुके है, कोरोना काल से अपने जन्म स्थल में ही रह कर बच्चो के भविष्य संवारने का मन बना चुके है और इनका मानना है कि आने वाले एग्जाम्स में ऐसे कई कीर्तिमान स्थापित करेंगे और बच्चे के बेसिक को लेकर और हाई लेवल पढ़ाई से ही ईआईटी और नीट निकाला जा सकता है। कोचिंग संचालक  दानिश के साथ अन्य शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Spread the news
Sark International School