मुरलीगंज प्रखंड में भाकपा का भाजपा हटाओ देश बचाओ पदयात्रा

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं विफलताओं के खिलाफ भाकपा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म दिवस से जारी पदयात्रा शनिवार को मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलो लक्ष्मीनियां टोला से निकलकर विभिन्न गांव से गुजरते हुए चामगढ़ चौक तक पहुंची ।

पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि दुनियां के सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत में रोज लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या हो रही है। उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब की बुनियाद पर मोदी सरकार खड़ी है। भाकपा नेता ने कहा कि केंद्र की सरकार पूरी तरह जनविरोधी एवं कॉरपरेटपरस्त है। सीबीआई, ईडी एवं चुनाव आयोग जैसी संस्था पीएम मोदी का तोता है, बढ़ती महंगाई, बेकारी, गरीबी, कमजोर वर्गों पर हो रहे अत्याचार एवं व्याप्त भ्रष्टाचार से लोगों का जीना दूभर है।

श्री प्रभाकर ने कहा कि देश बिकने नहीं देंगे के सौगंध खाने वाले देश बेचने पर है आमदा हैं। केंद्र सरकार की नीतियों के कारण देश की गंगा जमुनी तहजीब खतरे में है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में देश को बेचने एवं तोड़ने नहीं दिया जाएगा, एकजुट हो रहे विपक्ष भारतीय संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेगा। किसान सभा के राज्य सचिव रमण कुमार ने कहा कि देश बिक भी रहा है और झूक भी रहा है, अडानी का रक्षा क्षेत्र में बीस हजार करोड़ किसका है? पुलवामा, गुरदासपुर एवं उड़ी घटना की जांच क्यों नहीं हुई पीएम मोदी जवाब दो ? उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसान- मजदूर विरोधी है। भाकपा के सहायक अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा एवं मोहम्मद सिराज ने कहा कि जो ब्रजभूषण सिंह है, वही नरेंद्र मोदी है। दोनों के दोनों महिला, दलित एवं गरीब विरोधी है।

नेताओं ने कहा कि दिल्ली में धरना दे रही महिला पहलवानों को आधी रात में बदसलूकी की गई, अगर ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो होंगे गंभीर परिणाम। भाकपा नेताओं ने हाई कोर्ट द्वारा बिहार में जातीय जनगणना के रोक को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

पदयात्रा में दिनेश ऋषिदेव, राज कुमार ऋषि देव, बेचन ऋषिदेव  सरयुग राम, मनोज कुमार ,संतोष कुमार, दीपक कुमार, रामचंद्र यादव, विजेंद्र यादव, संतोष यादव आदि बड़ी संख्या में भाकपा कार्यकर्ता शामिल थे। भाकपा नेताओं ने आगामी 8 और 9 जून को जिला समाहरणालय पर आयोजित जन सत्याग्रह एवं जेल भरो आंदोलन में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news