मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड व नगर क्षेत्र में रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभा यात्रा एवं रमजान पर्व के मद्देनजर बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला। जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च के माध्यम से उन्मादी तत्वों को अगाह कर दिया है। पर्व पर शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दिया है।
एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व प्रखंड क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र मे फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी ने शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी और रमजान पर्व मनाने का अपील किया। फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए बैंगा पुल पर रूका। पदाधिकारियों ने आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने का संदेश दिया। कहा कि रामनवमी के मौके पर निकलने वाली शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार है। जगह जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ तैनात रहेंगे।
इस दौरान एसपी राजेश कुमार, डीडीसी नितिन कुमार सिंह, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, बीडीओ अनिल कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, आरओ विजय प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और बल शामिल थे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट