मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में एक से 19 वर्ष की आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। डॉ राजेश कुमार ने शहर के काशीपुर स्थित बीआर ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
डॉ राजेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक छह माह के दौरान हर व्यक्ति को एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेट में हानिकारक कीड़े आदि होने के कारण जो ऊर्जा खानपान से व्यक्ति को मिलनी चाहिए, वह उसे पूरी तरह से नहीं मिल पाती है। पेट में मौजूद कीड़े आवश्यक पोषक तत्वों को चूस लेते हैं, जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है। ऐसे में बच्चों को निर्धारित समय पर एल्बेंडाजोल की दवा लेनी चाहिए। विभाग की ओर से एक से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस मौके पर डॉ लाल बहादुर, डॉ सुधांशु, स्वास्थ प्रबंधक मो. शाहबुद्दीन, बीएमसी सुजीत कुमार शास्त्री, स्कूल के निदेशक डा. मानव सिंह, गौरव सिंह, राकेश सिंह सहित स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट