मुरलीगंज में मुख्य सड़क किनारे व्याप्त अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई  

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड एवं नगर प्रशासन ने संयुक्त रूप से शनिवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सड़क और नाले पर व्याप्त अतिक्रमण से लोगों को आवागमन में परशानी के निजात को लेकर प्रशासन हरकत में आया। हालांकि कई बार नगर प्रशासन के द्वारा माइकिंग कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश स्थानीय लोगों को दिया गया था, उसके बावजूद स्थानीय दुकानदार सड़क और नाले पर से अतिक्रमण हटाने की जरूरत नहीं समझे।

शनिवार प्रखंड व नगर प्रशासन ने संयुक्त रूप से शहर के दुर्गा स्थान चौक से बिहारीगंज रोड में दल बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान को कड़ाई से लागू करते दिखे। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोग अपने अपने आगे व्याप्त अतिक्रमण को जोर शोर से हटाते दिखे। मुरलीगंज बिहारीगंज रोड दुर्गा स्थान चौक, हाट बाजार के पास प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस और जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

Sark International School

 इस दौरान नगर पंचायत मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, सीओ मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, नपं पूर्व मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, आरओ विजय प्रताप सिंह, वार्ड पार्षद शैलेन्द्र कुमार उर्फ कालेंद्र यादव, पवन यादव मौजूद रहे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School