उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज पुलिस ने इस अवैध मिनीगण फैक्ट्री का खुलासा किया है, पुलिस की इस कारवाई में अवैध हथियार और हथियार बनाने के कई उपकरण के साथ दो महिला और तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, बताया जाता है कि यह अवैध मिनी गण फैक्ट्री एक आवासीय घर में संचालित थी, जहां अवैध देशी आग्नेयास्त्र तैयार कर अन्तर जिला के अपराधियों को सप्लाई किया जाता था।
उदाकिशुनगंज थाना परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए एसपी राजेश कुमार ने बताया कि यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है, पुलिस को सूचना मिली कि उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा वार्ड न0-01 के आनन्द कुमार शर्मा उर्फ पिन्टू शर्मा पे०-देव कुमार शर्मा और ओमप्रकाश ठाकुर पे०-स्व० सुखदेव ठाकुर अपने आवासीय घर में देशी आग्नेयास्त्र तैयार कर अन्तर जिला अपराधियों को सप्लाई करता है। सूचना मिलते है फौरन उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल पर भेजा गया, जहां छापामारी के क्रम में एक देशी मास्केट, दो देशी कट्टा, तीन अर्द्धनिर्मित कट्टा, मिसफायर गोली, गोली का खोखा और जिंदा कारतूस सहित हथियार बनाने का ढेर सारा उपकरण बरामद किया गया साथ ही मौके से आनन्द कुमार शर्मा उर्फ पिन्टू शर्मा, देव कुमार शर्मा, दिनेश कुमार, संगीता देवी पति ओमप्रकाश ठाकुर और दर्पण देवी आनन्द कुमार शर्मा उर्फ पिन्टू शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने इसे मधेपुरा पुलिस की बड़ी कारवाई बताते हुए कहा कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए अफराद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है और साथ ही इस कारोबार में कौन- कौन शामिल है और किस-किस जिला में हथियार किया जाता था, पुलिस इन सभी बिंदुओं पर भी गहराई से जांच कर रही है ।
प्रिंस कुमार मिट्ठू की रिपोर्ट