अष्टयाम महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

Sark International School
Spread the news

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के चौसा पश्चिमी पंचायत के आदर्श नगर में शिव लिंग की स्थापना के तीसरे वर्ष के मौके भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। अष्टयाम महायज्ञ के अवसर पर निकाली गई यात्रा का अंचलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी शशिकांत यादव और थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

बैंड बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल से निकाली गई कलश शोभायात्रा को चौसा गोठ बस्ती, लाल जीनगर, काली स्थान, थाना चौक, गांधी चौक, कृषि फार्म, मुख्य बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल पर लाकर समापन किया गया। गायत्री परिवार के चक्रधर मेहता, गोपाल साह और प्रमोद प्रियदर्शी ने कलश यात्रा से संबंधित कर्मकांड तथा आरती कराया। कलश शोभायात्रा के दौरान जगह जगह महिलाओं ने यात्रा में शामिल कन्याओं को पुष्प से चंदन व अभिनंदन किया। लाल पीले तथा केसरिया रंग वस्त्र धारण किये यात्रा में शामिल हजारों कन्याओं की टोली से इलाके में भक्तिमय वातावरण माहौल बन गया।

Sark International School

मौके पर भाजपा अध्यक्ष अरुण मंडल, कांग्रेस अध्यक्ष अनिल पोद्दार, लोजपा अध्यक्ष मनोव्वर हुसैन, मुखिया पूनम देवी, मनोज राणा, भुपेंद्र पासवान, कुंदन कुमार बंटी, अबू सालेह सिद्दीकी, विजय गुप्ता, संजय यादव, राजेश कुमार राजन, मत्स्य जीवी जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, ओम प्रकाश पर्वो, प्रवेश यादव, अमित ठाकुर, मुकेश मेहता, सिकंदर मेहता, जागेश्वर मेहता, कैलाश मेहता, कैलाश यादव, मिंटू मेहता, पंकज मेहता, रविकांत मेहता, राम जीवन मेहता, मनीष मेहता, टुनटुन मेहता, गोपाल साह, कपिल देव साह आदि मौजूद थे।

आरिफ़ आलम की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School