मधेपुरा/बिहार : मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित बिजली बोर्ड के समीप संगठन के कार्यालय में एआईवाईएफ मधेपुरा की बैठक संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता और जिला सचिव सौरव कुमार के संचालन में संपन्न हुई। जिला स्तरीय बैठक में संगठन के विस्तार, आगामी कार्यक्रम, सदस्यता, कोष संग्रह पर गहनता से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शम्भु क्रांति ने कहा कि एआईवाईएफ देश का सबसे पुराना युवाओं का संगठन है, स्थापना काल से यह लगातार युवाओं के मामले को लेकर सक्रिय रहा है। वर्तमान में युवाओं का भविष्य पूरी तरह अंधकारमय हो गया है, शिक्षा और रोजगार की हालत दयनीय हो गई है, ऐसे में एआईवाईएफ की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। संगठन लगातार विभिन्न स्तरों पर युवाओं के मुद्दों को लेकर संघर्षरत हैं। जिला सचिव सौरव कुमार ने कहा कि बैठक में मधेपुरा में बीएड प्रवेश परीक्षा, मैट्रिक, इंटर टॉपर, राज्य युवा महोत्सव में मधेपुरा को सम्मान दिलाने वाली प्रतिभाओं का एआईवाईएफ के लगातार आग्रह के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित नहीं करने पर दुख व्यक्त करते हुए इसे जिला प्रशासन की मनमानी व लचर व्यवस्था बताया गया।
एआईवाईएफ ने निर्णय लिया कि संगठन इस मामले में जिला प्रशासन का पुरजोर विरोध करते हुए उक्त प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा। विभिन्न वर्ग के युवाओं से संवाद कार्यक्रम करने, गम्हरिया, आलमनगर में संवाद कार्यक्रम आयोजित करने, सदस्यता अभियान चलाने और प्रखंड स्तर पर संगठन की यूनिट गठन का निर्णय लिया गया है। जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एआईवाईएफ लगातार युवाओं के हित में संघर्ष कर रहा है संगठन ग्रामीण स्तर पर लोगों से संवाद का पार्ट थ्री शुरू करेगा, वहीं विभिन्न स्तर पर प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा।जिला प्रशासन की उदासीनता के शिकार प्रतिभाओं के समर्थन में संगठन लगातार रहा है। युवाओं की मांगों को लेकर जल्द ही जिला