मुरलीगंज में डीलर संघ की बैठक संपन्न, मांगों को लेकर पटना में करेंगे प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकिशोर यादव ने की। इसमें पटना में 10 जनवरी को होने वाले प्रदर्शन व डीलरों को हो रही परेशानी पर चर्चा हुई।

बताया गया कि मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी डीलर 10 जनवरी को पटना में होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे। सभी डीलर आज पटना के लिए रवाना होंगे। डीलरों ने सरकार के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। हमारी आठ सूत्री मांगों में समय पर मार्जिन मनी ना मिलना, अनुकम्पा की उम्र सीमा में बढ़ोतरी, वेतन तीस हजार रुपये महीना या कमीशन तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल देने, साप्ताहिक छुट्टी सहित दिसंबर माह में पैसा लगाकर बावजूद मुफ्त वितरण करवाना जैसे कई मांगे शामिल है।

Sark International School

दुकानदारों का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है इसके एवज में मार्जिन मनी डीलरों को नहीं भेजा जा रहा है। इन्हीं मांगो को लेकर पटना में हो रहे धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में हमलोग पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।

 मौके पर अफरोज अहमद, मीरन खातून, मो. अलाउद्दीन, प्रतिभा कुमारी, नेहा कुमारी, रूबी कुमारी, अशोक पोद्दार, कौशल जयसवाल, राजनारायण यादव, धर्मेंद्र कुमार, शोभा कुमारी, रमेश राम, पिंकी कुमारी, रंजीत कुमार पासवान, संगीता कुमारी, गुरुप्रसाद किस्कू, सीताराम पासवान, रामचंद्र भगत, मंजेश दास, उपेंद्र यादव, महादेव प्रसाद भगत, नित्यानंद यादव, संजय कुमार, शोभानंद कुमार, महेश कुमार भगत, वीरनारायण चौधरी, कौशल कुमार जायसवाल, ललन कुमार, मुकेश कुमार, निर्मण कुमार, प्रतिमा देवी, सज्जन कुमारी, मीरन खातुन, कुमारी नूतन, मीना कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनी कुमारी, संगीता कुमारी, रूपेश कुमार, रमेश राम, प्रदीप कुमार, कुंदन कुमार, राजकिशोर चौधरी, गजेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, दिलीप यादव, बालेश्वर विश्वास, अभिनंदन यादव, शंकर यादव, दर्जनो पीडीएस विक्रेता मौजूद थे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School