मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : विभिन्न मांगों के समर्थन में मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रखंड अध्यक्ष मंजू कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में विभिन्न मांग की जा रही थी।
सेविका सहायिका ने बताया कि हम लोग किसी भी परिस्थिति में कोई भी कार्य करने से पीछे नहीं रहते। फिर भी सरकार हम लोगों के साथ बेईमानी कर रही है। मांगों में सेविका सहायिका का सेवा नियमित करते हुए समान काम का समान वेतन लागू किया जाए, गुजरात की तरह सेविका एवं सहायिका की ग्रेच्युटी अविलंब लागू किया जाए। 45 वां श्रम संशोधनों में पारित किया गया न्यूनतम मानदेय नियमित होने तक सेविका को 21000 तथा सहायिका को 15000 दिया जाए। सेविका सहायिका के मरणोपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिया जाए। नई मोबाइल सरकार द्वारा अविलंब उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगे शामिल है।
मौके पर त्रिफुल कुमारी, ललिता सोरेन, कुमारी पूजा हेम्ब्रम, बीबी सितारा खातून, शांति देवी, पूनम कुमारी, मंजुला कुमारी, संगीता देवी, उषा कुमारी सहित दर्जनों सेविका व सहायिका मौजूद रही।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट