विभिन्न मांगों को लेकर छात्र जाप ने कुलपति कार्यालय किया घेराव

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के पूर्व प्रचार्य द्वारा महाविद्यालय में करोड़ों का गबन के आरोप के मामले में बीएनएमयू प्रशासन द्वारा बनी जांच कमेटी का छह माह से अधिक बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होने, बीएड एवं स्नातकोत्तर सत्र-2020-22 के द्वितीय समेस्टर का अविलंब परीक्षाफल प्रकाशित करने, विश्वविद्यालय परिसर स्थित गर्ल्स हॉस्टल अविलंब चालू करने एवं विश्वविद्यालय के नये-पुराने परिसर में शुद्व पेयजल की व्यवस्था समेत अन्य मांगों को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बीएनएमयू कुलपति के कार्यलय का घेराबंदी किया गया. कुलपति कार्यालय के घेराबंदी करने के बाद छात्र जाप के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने धरना पर बैठ कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कुलसचिव से वार्ता के बाद भी मांगों पर अडिग रहे छात्र जाप नेता : प्रदर्शन के दौरान बीएनएमयू कुलसचिव प्रो डा मिहिर कुमार ठाकुर ने आक्रोशित छात्र जाप नेताओं को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन आक्रोशित छात्र जाप नेता मांगों पर अडिग रहे. आक्रोशित छात्र जाप नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सुबह 11 बजे ही छात्र जाप के विश्वविद्यालय अध्यक्ष तविष मेहर एवं छात्र जाप के प्रदेश महासचिव अमन कुमार रितेश के नेतृव में जमकर नारेबाजी की. छात्र जाप के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू व विश्वविद्यालय छात्र संघ की सेंट्रल काउंसिल मेंबर राजू कुमार मन्नू ने कहा कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के पूर्व प्रचार्य के द्वारा लूट-घसोट कर करोड़ो की उगाही की गई. छात्र जाप पिछले एक वर्ष से आंदोलन कर रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन कुंभकर्णी निंद्रा में सोई हुई है, कोई कार्रवाई करने की बजाय संरक्षण दे रही है.

Sark International School

नौ अरब का बजट पास करने वाले विवि में शुद्ध पानी के लिए तरसते हैं छात्र : छात्र जाप के नगर अध्यक्ष सामंत यादव, छात्र जाप के कार्यकरिणी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पिंटू यादव एवं उपाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी जांच कमिटी की कोई भी रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के आरोपी प्राचार्य पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे साफ तौर पर मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन के मिलीभगत को भी दर्शाता है. छात्र जाप के प्रधान महासचिव अजय सिंह यादव व आर्या रौशन ने कहा कि नौ अरब का वार्षिक बजट पास करने वाले बीएनएमयू में 30 वर्ष बाद भी छात्र शुद्ध पानी के लिए तरसते हैं.

मौके पर महासचिव मो सलाम, राजा बाबू आनंद शंकर, इरफान, जफर आलम, मनीष प्रेम, सौरव, रामप्रवेश यादव, विकाश यादव, राहुल राय, अनुज रॉकी, जेपी यादव, सोनू कुमार, मो गुलजार, अरशद वारसी, रौशन आर्या, अजय कुमार, मिथुन, अमित कुमार, मनीष मल्होत्रा समेत अन्य मौजूद थे.

मधेपुरा से अमित कुमार अंशु की रिपोर्ट


Spread the news