चौसा में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस  

Sark International School
Spread the news

चौसा/मधेपुरा/बिहार :  जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी गैर सरकारी एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर चौसा के उ0म0वि0बड़की बढ़ौना, में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम उनके तैलीय चित्र पर प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्त, शिक्षक मनीष कुमार, आशीष कुमार, लड्डू कुमार शर्मा, कुमारी साधना भारती, सोनी शर्मा, बुद्धदेव कुमार और छात्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। बच्चों और शिक्षकों के द्वारा उनके व्यक्तित्व, कृतित्व पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया और मुंह भी मीठा कराया गया।

Sark International School

वहीं कन्या मध्य विद्यालय, चौसा (मधेपुरा) में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम उनके तैलीय चित्र पर प्रधानाध्यापक विजय पासवान, उपस्थित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यालय के छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री पासवान ने कहा कि अच्छी शिक्षा, प्रेम, अच्छे व्यवहार के जल सिंचन से यह बीज अंकुरित होंगे, पुष्पित होंगे और उनकी खुशबू से यह देश फलेगा फुलेगा। शिक्षकों और  बच्चों के द्वारा उनके व्यक्तित्व, कृतित्व पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें रानी कुमारी, रिया कुमारी, संध्या, सोनाक्षी, खुशबू, शिवानी, रीतांजली कुमारी ने भाग लिया। मौके पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया और मुंह भी मीठा कराया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अमीम आलम, गोविन्दा कुमार, संजीवानंद, उमेश प्रसाद यादव, ICT अनुदेशक मोतीलाल, प्रतिभा गुप्ता, बिन्दु कुमारी, रेहाना खातून, बिन्दुला कुमारी, विभा कुमारी आदि उपस्थित थें। दूसरी तरफ चौसा प्रखंड अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चों के बीच खेल रंगोली, कई तरह के आयोजन कर धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया।

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School