मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : एनएच 107 के बायपास निर्माण में यातायात नियमों की अनदेखी का आरोप लगाकर मीरगंज चौक पर ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। लोगों ने शुक्रवार की सुबह से ही एनएच 107 के निर्माण में मीरगंज काली स्थान के निकट यातायात नियम की अनदेखी कर सड़क किनारे यात्रियों एवं सार्वजनिक स्थान काली मंदिर तथा मध्य विद्यालय के बच्चों की अनदेखी के विरुद्ध काम रोके जाने को लेकर धरना पर बैठे हुए थे।
विदित हो कि मीरगंज चौक पर काली मंदिर के बगल से होकर गुजरने वाली नवनिर्माण बायपास रोड गौशाला चौक के समीप जाकर पूर्णिया रोड में मिलती है, उसका कार्य बीते 2 वर्षों से चल रहा है। कार्य में तेज गति आने के बाद शुक्रवार को कुछ स्थानीय लोगों ने मीरगंज काली मंदिर के समीप रोड के किनारे हो रहे नवनिर्माण बायपास रोड की हाइट को घटाने को लेकर धरना पर बैठ गए। लोगों का कहना है कि साइड में स्कूल है, मंदिर है और रोड की ऊंचाई बढ़ा दी गई है, इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बहुत सारे श्रद्धालु आते हैं और मंदिर में मां काली मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं, उनको परेशानी का सामना करना होगा। वहीं स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी होगी। रोड की हाइट को बढ़ा दी गई है इस पार से उस पार जाने में लोगों को काफी दिक्कत होगी। लोगों ने अपील किया जब तक हम लोगों का जिला पदाधिकारी नहीं सुनेंगे तब तक हड़ताल अनवरत जारी रहेगा। वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने कहा कि लोग अपनी मांग को एनएचएआई तथा जिला पदाधिकारी के समक्ष रखें। इसके बाद ही उस पर कोई कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर लालेश्वर साह, पूर्व सरपंच उपेंद्र नारायण चौपाल, मो. नजीर उद्दीन, शंकर झा, पवन साह, पूर्व मुखिया अभय कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू, भास्कर यादव, सत्यनारायण पासवान, दीपक साह, संतोष साह, राहुल कुमार, अंकित कुमार आदि दर्जनों लोग धरना प्रदर्शन में शामिल थे।