मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने, कार्तिक ऋषि देव (औराईवासा) एवं ज्योतिष कुमार (गमैल) हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने आदि मांगों को लेकर आज यहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अनुमंडल कार्यालय के मुख्य द्वार के निकट एन एच -106 को जाम कर दिया l
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में अपराधी बेखौफ होकर हत्या जैसी संगीन अपराध को सिलसिलेवार तरीके से अंजाम दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन पंगु बनी है l उन्होंने कहा कि कमजोर वर्ग के लोगों को जमीन से बेदखल करने के लिए कार्तिक ऋषिदेव एवं ज्योतिष कुमार की हत्या हुई है l उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार तो बदली परंतु अधिकारियों के काम के तरीके नहीं बदले हैं l
भाकपा नेता ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही हत्या को चिंता का विषय बताते हुए शासन और प्रशासन से मांग किया है कि अपराधिक घटनाओं पर रोक लगायी जाय, कार्तिक ऋषिदेव, ज्योतिष कुमार एवं मुमताज के सभी हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार किया जाय, क्षेत्र में शांति और अमन स्थापित किया जाय, अन्यथा भाकपा संघर्ष तेज करने को बाध्य होगी l
भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया एवं सहायक जिला मंत्री मुकुंद प्रसाद यादव ने कहा कि हत्या और लूट की राजनीति नहीं चलेगी, स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधिक घटनाओं में हो रही है वृद्धि l भाकपा के अंचल मंत्री मोती प्रसाद सिंह, जगत नारायण शर्मा एवं एटक के जिला संयोजक वीरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि भूमि हरपो गिरोह एवं अपराधिक गठजोड़ हत्या के घटनाओं के पीछे है, भाकपा नेताओं ने कहा कि निष्पक्षता पूर्वक घटना की जांच करायी जाय और अपराधियों पर नकेल कसा जायl
इस अवसर पर भाकपा के वरीय नेता मोहम्मद चांद, राम जी मेहता, मनोज राम, मोहम्मद परवेज, अरुण कुमार तांती, सिकंदर राम, योगेश्वर सहनी, शशि शर्मा, राम वचन शर्मा, अनिल कामति, सुरेश चौधरी आदि ने कहा कि अपराधी घटनाओं पर लगाम दे पुलिस प्रशासन अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे l
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाकपा कार्यकर्ता शामिल थे l