मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मां काली स्पोटिंग कल्ब तिनकोनमा के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हुआ। फाइनल मैच जानकीनगर और सिसवा पूर्णिया टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। जिसमें सिसवा टीम के खिलाड़ियो ने 2 गोल किया और जानकीनगर टीम मात्र एक गोल कर पाए। सिसवा टीम ने 2-1 से बढ़त हासिल कर विजेता ट्राॅफी अपने नाम किया। मैदान में दोनो टीमो के खिलाड़ियो ने जमकर पसीना बहाया।
टूर्नामेंट में निर्णायक अजय टुडू, विवेक बेसरा, संतोष टुडू, नन्दकिशोर, श्रवण बास्की रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में उपविजेता जानकीनगर टीम को मेला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, और विजेता सिसवा टीम को मुखिया डाॅ आलोक कुमार ने ट्राॅफी प्रदान किया। वही विजेता टीम को पूर्व उपमुखिया शैलेन्द्र हेम्ब्रम के द्वारा पंद्रह हजार का चेक प्रदान किया गया। उपविजेता टीम को सरपंच पंकज यादव के द्वारा दस हजार का चेक प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट में आयोजन समिति अध्यक्ष पूर्व पंसस प्रमोद यादव ने बताया कि 85 वर्षो से लगातार फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। मौके पर सरपंच पंकज कुमार,उपमुखिया आलोक यादव, नन्दकिशोर मुर्मू, चन्द्रभूषण मेहता, लालचंद मरांडी, सुशांत भारती, प्रभात नाथ विमल, सुनिल ठाकुर, जेठा हांसदा, हरि कुमार हेम्ब्रम, टोनू यादव, संतोष यादव सहित दर्जनो खेलप्रेमी मौजूद थे।