शिक्षक के हाथों में होती है समाज सृजन की कला : चंद्रिका यादव

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के माया विद्या निकेतन परिसर में पुष्पांजलि, सांस्कृतिक सह शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले शिक्षक दिवस की शुरुआत वर्ग दशम के छात्रों द्वारा शिक्षक की भूमिका में वर्ग संचालन के साथ हुई उसके बाद एक दिन की विद्यालय संचालिका की भूमिका में निर्देशिका बनी ग्रेशी कुमारी और प्रिंसिपल बने सुधांशु के नेतृत्व में शिक्षक दिवस कार्यक्रम की शुरुआत माया विद्या निकेतन की संस्थापिका व संचालिका चंद्रिका यादव सहित अन्य शिक्षकों द्वारा डॉ राधाकृष्ण की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ।

सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्रिका यादव ने कहा कि शिक्षकों का स्थान समाज में सर्वोपरि है, वर्तमान के भविष्य निर्माण का दायित्व शिक्षकों का ही होता है। समाज की दशा-दिशा बदलने में शिक्षक दक्ष होते हैं। वर्तमान दौर में कई स्तरों पर आईं गिरावट चिंतनीय विषय है, इसको सुधारने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों की ही है। शिक्षक दिवस हमें अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराने का अवसर होता है। वर्तमान समय में अलग-अलग प्रकार के उपहार देने का प्रचलन तेजी से चला है जो अप्रासंगिक है, सच्चे अर्थों में बेशकीमती उपहार छात्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त वो उपलब्धि होती है, जिससे शिक्षकों को गर्व की अनुभूति होती है।

Sark International School

इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने डॉ राधाकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों के संघर्ष पूर्ण सफर को दर्शाया। संगीत शिक्षक उत्तम दास ने “बच्चे मन के सच्चे” गाकर शिक्षक दिवस को यादगार बना दिया। दूसरे सत्र में बच्चों द्वारा शिक्षकों  व अलग अलग बिंदुओं पर केन्द्रित प्रस्तुति दे कार्यक्रम को यादगार बनाया गया। जिसमें विशेष कर छोटे-छोटे बच्चों की भूमिका सर्वाधिक रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय द्वारा शिक्षकों को उपहार के साथ सम्मानित करते हुए उनके योगदान को अमूल्य बताया गया।

मौके पर उप प्राचार्य मदन कुमार, मंजू घोष, ओम प्रकाश, कविता श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, हिमांशु, उत्तम दास, नूतन, राखी जमुआर, कृष्णा शरण, दिलीप, कृष्णा सिंह पंपा, प्रिंस, शिव सागर, अशोक, मो अब्बास, मो जफर अली, मनीष, हर्ष वर्धन सिंह राठौर सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School