केंद्र सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल महंगाई बेकाबू: सुनील साहू

Sark International School
Spread the news

नालंदा/बिहार : महागठबंधन के नेता और प्रतिपक्ष बिहार विधान सभा तेजस्वी यादव के आह्वान पर 7 अगस्त को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत महागठबंधन ने जिला मुख्यालय अस्पताल मोड़ स्थित श्रम कल्याण केंद्र से विशाल विरोध मार्च निकाला। जुलूस निकलने से पूर्व शहर के सोह सराय स्थित बिहारशरीफ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील साहू के नेतृत्व में सैंकड़ों से अधिक राजद समर्थकों का जुलूस निकालकर श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में पहुंचे तो दूसरी तरफ शहर के गढ़ पर स्थित पूर्व विधायक पप्पू खान के नेतृत्व में सैकड़ों से अधिक समर्थकों के साथ श्रम कल्याण मैदान पहुंचे, इस तरह जुलूस से पूर्व ही महागठबंधन के कई पार्टियों के द्वारा अलग-अलग टुकड़ों में श्रम कल्याण मैदान में जमा हुए, जिसके बाद श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से एक विशाल जुलूस निकाला गया। विरोध मार्च का नेतृत्व महागठबंधन के सभी पार्टियों के नेताओं के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

विरोध मार्च शहर के रांची रोड, भराव पर, गांधी रोड ,पोस्ट ऑफिस मोड़, आलमगंज, पुल पर, गढ़ पर, कचहरी, अंबेर, भैसासुर होते हुए फिर श्रम कल्याण केंद्रीय के मैदान में पहुंचकर सभा में बदल गया। विरोध मार्च में केंद्र सरकार के द्वारा बेरोजगारी महंगाई जीएसटी के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।

Sark International School

सभा को संबोधित करते हुए इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रोशन ने कहा कि तेजस्वी यादव के निर्देश पर महंगाई, बेरोजगारी, बाढ़ एवं सूखा की समस्या सहित भारत सरकार के गलत नीतियों के विरुद्ध नालंदा में महागठबंधन के साथियों के साथ हजारों की संख्या में हम लोग मार्च कर रहे हैं। सरकार की गलत नीतियों का जनता के बीच ले जाना है। चुनाव से पूर्व सरकार लंबी लंबी बातें सरकार बनते ही सारे बातें भूल गई, आज महंगाई चरम सीमा पर है। यूपीए के शासनकाल की तुलना में आज महंगाई आसमान पर है, बेरोजगारी पर तो कोई बात ही नहीं है। सरकार के विरोध में आवाज उठाते हैं तो तुरंत उन पर गलत तरीके से ईडी और सीबीआई की कार्रवाई होती है। नालंदा जिले में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हुई है पर सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। समस्याएं को लेकर हम लोग जनता के हित में सड़क पर उतरे हैं सरकार नहीं मानती है तो आगे और हम शांतिपूर्वक आंदोलन करेंगे।

हमायु अख्तर तारीक ने कहा कि वर्तमान सरकार की गलत नीतियों से जनता पूरी तरह परेशान हो चुकी है, जन समस्याओं को लेकर आज हम सड़क पर उतरे हैं, अगर मेरी बात नहीं मानी जाएगी तो लड़ाई आगे जारी रहेगी।

पूर्व विधायक पप्पू खान, कल्लू मुखिया, अरुणेश यादव, तारीक खान बनौलिया,पूर्व प्रत्याशी सुनील साहू, विजय मुखिया, माले के सुरेंद्र राम, सीपीआई के मोहन प्रसाद सीपीएम से जनार्दन प्रसाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक रवि ज्योति, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद उर्फ जीतू समेत अन्य लोगों ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और सरकार की गलत नीतियों का जमकर विरोध किया।

इस अवसर पर राजद के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु, मीर अरशद हूसैन, सुनील यादव, खुर्शीद अंसारी, अनिल महाराज, दीपक कुमार सिंह, मोहम्मद टनटन खान, प्रमोद गुप्ता, अनवर हुसैन, मास्टर कपिल अंसारी के अलावे हजारों महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

Spread the news
Sark International School