शिवहर/सीतामढ़ी : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर और प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा जी के निर्देश पर शिवहर जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष मो असद के नेतृत्व में आज कांग्रेस के नेताओं एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर शिवहर थाना में गिरफ्तारी दिया। गिरफ्तारी देने में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मो असद, प्रवक्ता मुकेश सिंह, सचिव अफरोज आलम, कोषाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, मो मुर्तुजा, प्रमोद राय, न्याज अहमद, नवल सिंह, संजय राम, महबूब आलम थे।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मो असद ने कहा कि देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल-डीजल, एलपीजी से लेकर दाल कुकिंग ऑयल जैसी जरूरत की चीजें की बढ़ी कीमतों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा। आंटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से GST लगाने के कारण महंगाई और बढ़ी है साथ ही देश के नौजवानों से अग्निवीर योजना के माध्यम से छलावा किया जा रहा है जिसे सरकार को वापस लेना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि शिवहर जिला अंतर्गत सभी विभाग में भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जैसे मनरेगा, एफसीआई, शिक्षा विभाग के मिड-डे मिल, जनवितरण प्रणाली, जैसे अनेको जगहों में काफी अनियमितता है। इसकी उच्चस्तरीय जांच हो अन्यथा कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी। पूरे बिहार के साथ साथ शिवहर जिले में भी यूरिया की भारी किल्लत है ,किसान दिनभर लाइन में लगकर भी यूरिया नही ले पा रहे है इसलिए जिला अधिकारी किसानों को सहयोग करे एवं यूरिया दिलाने में किसानों की मदद करे।
प्रवक्ता मुकेश सिंह ने कहा कि जनता अब नही जागी तो देश मुश्किल हालात में चला जाएगा क्योंकि ये तानाशाह सरकार 2024 के बाद देश मे चुनाव नही होने देगी, जिससे देश फिर से गुलाम हो जाएगा एवं भाजपा की तानाशाह सरकार देश के जनता को बधुवा मजदूर बना देगी।
सचिव अफरोज आलम ने कहा कि देश मे बेरोजगारी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है। गांवो में, शहरों में, संगठित क्षेत्र में, असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप कर रखा है जिससे देश की जनता त्राहिमाम कर रही है हम सबको मिलकर इस भाजपा की सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकना है।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से कौशल झा, मो शरफुद्दीन, नारद राय, अहमद हुसैन, मनोज कुमार, मो खतीबुल्लाह, चितरंजन राय, मो, एहरार, रामनाथ यादव, मो रशीद आदी मौजूद रहे।
सुमित सिंह की रिपोर्ट