मधेपुरा/बिहार : सदर प्रखंड के बालम गढ़िया पंचायत स्थित गोशाला की जमीन पर केंद्र सरकार के अमृत सरोवर योजना अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत लगभग पौने दस लाख की राशि से आदर्श तालाब का कार्य मंगलवार को प्रारंभ हो गया. कार्य का प्रारंभ श्री मधेपुरा गौशाला के अध्यक्ष सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार एवं सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी ने संयुक्त रूप से किया.
सरोवर कार्य प्रारंभ करते हुये सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि आदर्श पंचायत बालम गढ़िया में मनरेगा के सहयोग से अमृत सरोवर योजना के तहत आदर्श पोखर का निर्माण किया जा रहा है, जो इस पंचायत के लोगों के लिए बड़ी बात है. इससे यहां के युवाओं में कई प्रकार के रोजगार पैदा होंगे. साथ ही सरोवर के साइड से छायादार पौधे भी लगाने की योजना है तथा इसके सौंदर्यीकरण के लिए कई कार्य करवाये जायेंगे.
गौशाला के सचिव पृथ्वीराज यदुवंशी ने कहा कि आने वाले दिनों में तालाब बनने से यह क्षेत्र मछली उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. उन्होंने बताया कि भविष्य में गोशाला के अन्य अनुपयोगी व निचली जमीनों पर भी कई पोखर बनवाये जायेंगे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर मनरेगा के पीओ रजा इकबाल ने कहा कि हमलोगों के लिए यह योजना अमृत के समान है. इसलिए सरकार ने इसे अमृत सरोवर योजना के तहत लिया है. हमलोगों की कोशिश होगी कि यह पोखर समाज एवं पर्यावरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
मौके पर पंचायत के मुखिया रंजीत साह ने आगत अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया बालकिशोर ने किया.
मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल अनल, सिकंदर यादव समेत गोशाला जमीन के ठीकेदार बीरेंद्र यादव, किश्टो यादव, सियाराम पासवान, वार्ड सदस्य अरुण यादव, गजेंद्र यादव, विष्णुदेव यादव, उपमुखिया प्रतिनिधि वरुण यादव, कैलाश साह, नवीन कुमार, संतोष कुमार समेत बड़ी संख्या नें ग्रामीण एवं जिला प्रशाशन के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.