मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल के 39वाँ स्थापना दिवस समारोह का शनिवार को पूरी भव्यता के साथ आगाज किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में सुबह से देर संध्या तक सांस्कृतिक, लोक नृत्य, लोक गायन, कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सात बजे प्रभात फेरी से हुई। सुबह सात बजे एसडीओ राजीव रंजन कुमार सिन्हा, डीएसपी सतीश कुमार ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसबीजेएस हाई स्कूल मैदान से प्रभात फेरी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद दोनों पदाधिकारी प्रभात फेरी कार्यक्रम की अगुवाई की।
प्रभात फेरी में अपर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव तिवारी, डीसीएलआर कुंदन कुमार, निर्वाची पदाधिकारी ललित कुमार, बीडीओ प्रभात केसरी, अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इंद्र भूषण, प्रखंड साधन सेवी शैलेश कुमार चौरसिया, थाना अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक सिंघेश्वर प्रसाद मेहता के सुपुत्र प्रभास कुमार, शिक्षक बंदना कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अमृता कुमारी, राधा कुमारी, कुमारी अलका, प्रियंका कुमारी, संजय कुमार, पुतुल, अमित कुमार, प्रशांत कुमार, विजय पासवान, सावित्री कुमारी सहित हजारों की संख्या में शिक्षक शिक्षिका एएनएम प्रखंड के सभी सेविका, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी साथ ही हजारों की संख्या में स्कूली छात्र छात्रा प्रभात फेरी में शामिल हुए । प्रभात फेरी एसबीजेएस हाई स्कूल मैदान से निकल कर मेन रोड होकर अनुमंडल कार्यालय पहुंची जहां प्रभात फेरी कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विकास के पथ पर अग्रसर है उदाकिशुनगंज अनुमंडल : स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल की स्थापना 39 वर्ष पूर्व की गई थी। अनुमंडल स्थापना दिवस को जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम की तरह नहीं मनाया जाता है। लेकिन उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्थापना दिवस को भव्यता के साथ मनाने का इस लिए निर्णय लिया ताकि यह एक नई परंपरा की शुरुआत हो सके। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल स्थापना के बाद उदाकिशुनगंज अनुमंडल दिन प्रतिदिन विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विकास की कई योजनाएं चला रखी है उस योजनाओं की झलक अब धरातल पर दिखने लगी है। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी का आभार प्रकट किया है साथ ही बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम करने की भी घोषणा की है, उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनेक तरह की झांकी की पूर्वाअभ्यास को लेकर अभी से तैयारी में अनुमंडल प्रशासन जुटे हुए हैं ।
बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन : उदाकिशूनगंज अनुमंडल प्रशासन द्वारा अनुमंडल स्थापना दिवस के मौके पर एस वी जे एस उच्च विद्यालय के मैदान में बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा द्वारा खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर किया गया। श्री सिन्हा ने कहा कि आज अनुमंडल 39 वर्ष का हो गया है अनुमंडल में हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है ।खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है आने वाले कल में उदाकिशनगंज अनुमंडल में बड़े बड़े खेल का आयोजन होगा ।मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबला में बालक वर्ग में डी एवी पब्लिक स्कूल उदाकिशुनगंज 29 अंक प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया जबकि न्यू सेंट जेवियस ने 22 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा ।बालिका वर्ग के फाइनल में एस बीजे उच्च विद्यालय उदाकिशुनगंज में 24 अंक प्राप्त कर विजेता रहा वहीं एमएस कुमरगंज की टीम ने 11 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही विजेता उपविजेता टीम को अनुमंडल पदाधिकारी ने और मेडल देकर सम्मानित किया । निर्णायक की भूमिका में मधेपुरा जिला खो-खो संघ सचिव सह सहायक शिक्षक एन पी एस पासवान टोला मजौरा गुलशन कुमार, कोषाध्यक्ष मधेपुरा जिला कबड्डी संघ नीरज कुमार, गौरी शंकर ने निभाया।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, डीएसएलआर कुंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी अजीत कुमार, अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर, इंजीनियर प्रभात प्राचार्य अभिनंदन, डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक सर्जन देव कुमार, कृषि पदाधिकारी उदाकिशुनगंज आनंद कुमार मौजूद थे।