प्रधान शिक्षिका चंद्रिका कुमारी के हत्यारे की गिरफ़्तारी को लेकर भीम आर्मी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : सदर प्रखंड के श्रीपुर डीह टोला वार्ड नंबर 11 निवासी नवसिर्जित प्राथमिक विद्यालय बालमगढ़िया की प्रधान शिक्षिका चंद्रिका कुमारी के हत्या आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार न करने के विरोध में जिला भीम आर्मी द्वारा बुधवार को समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया.

प्रदर्शन के दौरान उपस्थित भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार पासवान ने अपनी मांगों को रखते हुये कहा कि आजादी के कई दशक बाद भी दलित एवं शोषित को न्याय नहीं मिलता है. सिर्फ प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है. वह चाहे जाति भेदभाव हो या फिर अमीरी-गरीबी की खाई हो. वहीं भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष अबूजर खान ने कहा की पुलिस प्रशासन रसूकदार के सामने पंगु बनी बैठी रहती है. जिसके कारण जिले में अपराध का बोलबाला है. आये दिन हत्या एवं लूट जैसी घटना होती रहती है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है.  

Sark International School

बीते दिनों नवसिर्जित प्राथमिक विद्यालय बालमगढ़िया की प्रधान शिक्षिका चंद्रिका कुमारी का अपने विद्यालय जाने के क्रम में असामाजिक तत्वों द्वारा बाल पकड़कर पटक दिया गया एवं विभिन्न तरीके से स्कॉर्पियो से कुचलकर निर्मम हत्या कर दिया गया. काफी कहने सुनने के बाद पुलिस के द्वारा केस तो किया गया, लेकिन दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि भीम आर्मी यह मांग करती है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. जिसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगी.

बिनीत कुमार बबलू
संवाददाता, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School