शिवहर/सीतामढ़ी/बिहार : जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रभात खबर के जिला ब्यूरो जयप्रकाश सिंह के निर्धन की खबर से जिले भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई, बताया जाता है कि जयप्रकाश सिंह तकरीबन 10 सालों से बीमार चल रहे थे, उनके सीने की सर्जरी हो चुकी थी तथा वे हार्ट के पेशेंट थे। उनका इलाज झारखंड के जमशेदपुर में चल रहा था।
उनका पैतृक गांव डुमरी कटसरी के बहुआरा में हैं, वे अपने पीछे पत्नी एवं दो युवा पुत्र को छोड़ गए हैं। जयप्रकाश सिंह शुरुआती दौर में दैनिक जागरण के प्रखंड रिपोर्टर थे तथा उसके बाद प्रभात खबर अखबार के जिला ब्यूरो थे। उनके निधन से शिवहर जिले के पत्रकार, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
वहीं जयप्रकाश सिंह के निधन पर जिला अतिथि भवन में समाजसेवियों, बुद्धिजीवीयों और प्रबुद्ध जनों सहित पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्रद्धांजलि सभा में जिला परिषद चेयरमैन विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय, नगर परिषद निवर्तमान चेयरमैन अंशुमान नंदन सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी के पति राम बहादुर गुप्ता, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद तमामुद्दीन उर्फ मिस्टर, लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिशिर कुमार, जदयू मुख्य प्रवक्ता विजय विकास, जदयू जिला उपाध्यक्ष नेयाज अहमद उर्फ मोती जी, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडे उर्फ पप्पू सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार, ताजपुर के पूर्व मुखिया चंदन कुमार सिंह, जिला बार एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र कुमार अधिवक्ता देशबंधु शर्मा, संघर्षशील युवा अधिकार मंच के आदित्य कुमार, अरविंद कुमार सुधीर कुमार गुप्ता आदि गणमान्य लोगों ने दिवंगत पत्रकार जय प्रकाश सिंह के कार्यों की सराहना की तथा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
शोक सभा में पत्रकार परिवार से हरिकांत सिंह, हेमंत सिंह, संजय गुप्ता, मनोज सिंह, अजय मिलन, सुनील गिरी, नवीन पांडे मोहम्मद हसनैन, गजेंद्र कुमार सिंह, सुनील पांडे, निशांत सिंह, मुकेश कुमार सिंह, मनीष नंदन सिंह, लालबाबू पांडे सहित शिवहर जिले के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकार गण मौजूद थे।
सुमित सिंह की रिपोर्ट