राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा, स्थानीय निकाय विधान परिषद सीट में रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे राजद उम्मीदवार

Sark International School
Spread the news

पटना/बिहार : महाराजगंज के पूर्व राजद सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई तथा बनियापुर से राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने आज कहा कि स्थानीय निकाय विधान परिषद सीट पर सारण से राजद की जीत रिकॉर्ड मतों से होगी, उन्होंने कहा कि राजद के एक-एक कार्यकर्ता इस चुनाव को स्वाभिमान की लड़ाई मानकर लगा हुआ है, पूरे जिले के पंचायत प्रतिनिधि एकजुट है, भाई सुधांशु रंजन की जीत राजद के कार्यकर्ता की जीत है, मान स्वाभिमान की जीत है।

 उन्होंने कहा कि बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में उनका सघन दौरा सुधांशु रंजन के लिए हो रहा है बूथ स्तर पर राजद की टीम है, पंचायत प्रतिनिधियों को एकजुट रखने का प्रयास किया जा रहा है, इस बार के पंचायती राज व्यवस्था चुनाव युवा पढ़े-लिखे लोग जीत कर आए हैं, जो जानते हैं कि सारण का विकास किस के नेतृत्व में होने वाला है। उन्होंने कहा कि जहां विरोधी बिखरे हुए हैं, वहीं राजद एकजुट है और यही जीत का कारण बनेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में जो कुछ हो रहा है वह संसदीय परंपरा के खिलाफ है, मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष को उंगली दिखा रहे हैं, विपक्ष को सदन में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है, कानून व्यवस्था की स्थिति लचर है, शराब बंदी के नाम पर पिछड़ों दलितों गरीबों को डराया धमकाया जा रहा है, कानूनी साजिश में फंसाया जा रहा ह।

Sark International School

उन्होंने कहा कि विकास की बात सत्ता पक्ष करने वाला नहीं है, कुर्सी के मोह में पड़े बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार का विनाश कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार का विकास युवा नेतृत्व तेजस्वी यादव ही कर सकते हैं, जो समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलने की ताकत रखते हैं।


Spread the news
Sark International School