चौसा/मधेपुरा/बिहार : अल्लामा इक़बाल के इस शेर को सच कर दिखाया है चौसा के दो लाल घनश्याम और गुरूदयाल ने । उन्होंने UGC-NET 2020 परीक्षा उत्तीर्ण किया तथा बतौर JRF & Assistant Professor के तौर पर चयनित होकर चौसा का नाम रौशन कर दिया । लिहाजा उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है ।
ज्ञातव्य हो कि प्रखंड मुख्यालय स्थित चौसा निवासी गौरीशंकर भगत तथा रेणु देवी के बड़े पुत्र गुरु दयाल कुमार तथा लौआलगान निवासी रघुनंदन शर्मा के पुत्र घनश्याम कुमार ने UGC-NET 2020 परीक्षा उत्तीर्ण कर JRF & Assistant Professor के तौर पर चयनित हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुदयाल की प्रारंभिक शिक्षा महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा से हुई । उन्होंने स्थानीय जनता उच्च विद्यालय, चौसा से मैट्रिक तथा टीएनबी काॅलेज भागलपुर से आईएसी तथा वहीं से अर्थशास्त्र विषय से स्नातक डिग्री हासिल किया । तत्पश्चात केन्द्रीय विश्वविद्यालय, गया से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल किया और फिलहाल पटना से पीएचडी कर रहे हैं ।
गुरुदयाल के पिता गौरीशंकर भगत ने बताया कि वे बचपन से मेधावी रहे हैं । पढाई के दौरान कई मेधा परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त कर उन्होंने स्कॉलरशिप प्राप्त किया । श्री भगत ने अपने पुत्र की सफलता का श्रेय स्वामी भागीरथ जी महाराज को दिया है ।
गुरुदयाल ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अपनी सफलता का श्रेय गुरुसेवी स्वामी भागीरथ जी महाराज, माता-पिता, शिक्षकों और मित्रों को दिया है । गुरुदयाल का कहना है कि एक निश्चित लक्ष्य, कुशल मार्गदर्शन और लगातार मेहनत के दम पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है । समाचार लिखे जाने तक घनश्याम की अकादमिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी थी।
गुरुदयाल के शिक्षक गौतम कुमार गुप्त ,धनेश्वर मंडल , भैरवानंद योगी तथा यहिया सिद्दीकी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे बचपन से ही परिश्रमी, लगनशीन तथा मेधावी छात्र थे। उनकी सफलता से शिक्षक समाज गौरवान्वित हुआ है ।
संघर्ष के दिनों के साथी रहे राहुल कुमार भगत ने कहा कि गुरुदयाल बचपन से ही मेहनती और अनुशासित छात्र रहे हैं और उनके इस सफलता के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं ।
बहरहाल उन दोनों की सफलता से चौसा और आसपास के क्षेत्रों में खुशी व्याप्त है । महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी, शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार, भालचंद्र मंडल, मंजर इमाम, शमशाद नदाफ, फैयाज अहमद, राजेश कुमार शिक्षिका नुजहत परवीन, श्वेता कुमारी, रीणा कुमारी, सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्त, संजय कुमार सुमन, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, वरीय सदस्य जवाहर चौधरी, आरिफ आलम, पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान,जदयू नेता अबुसालेह सिद्दीकी, शिक्षक अजहर उद्दीन, महेश कुमार मुरारी, त्रिपुरारी कुमार ,अशोक कुमार सहित दर्जनों लोगों बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है ।