मुरलीगंज/बिहार : लगातार यूरिया सहित अन्य खाद की किल्लत झेल रहे प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने बुधवार को स्टेशन परिसर में घंटो रेल चक्का जामकर स्थानीय प्रशासन और सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया। लगभग दस से साढ़े बारह बजे तक रेलवे ट्रेक को जाम रखा। इस दौरान सहरसा सियालदह हाटे बाजारे एक्सप्रेस को ढाई घंटे तक स्टेशन पर रोक रखा। खाद नहीं मिलने को लेकर लोगों ने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगा रहे थे। खासकर महिलाओं, युवाओं सहित किसानों ने बीडीओ और बिस्कोमान प्रबंधक पर मनमानी का आरोप लगा रहे थे।
बताया कि इधर कुछ दिनों से ब्लाॅक में पर्ची कटाने के बाद बिस्कोमान से खाद प्राप्त करने की व्यवस्था की गई थी। जिसमे पंचायत वार किसानो को आने की सूचना दी जाती थी। बुधवार को कोल्हापट्टी, पड़वा नवटोल और रघुनाथपुर के किसानों को बुलाया गया था। लेकिन अहल्ले सुबह से ब्लाॅक में उमड़ी किसानों की भीड़ उस वक्त उग्र हो गई जब बताया गया कि आज पर्ची नही कटेगा। इससे आक्रोशित सैकड़ों किसान उग्र होकर रेलवे ट्रेक पर बैठ गए। घंटो रेलवे ट्रेक जाम रहने के कारण हाटे बाजारे एक्सप्रेस को स्टेशन पर रोकना पड़ा। लगभग ढाई घंटे बाद बीडीओ अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया सहित अन्य लोगों के समझाने के बाद लोगों ने रेलवे ट्रेक को खाली किया। इस दौरान हाटे बाजारे एक्सप्रेस पर यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानी हुई।