मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में कम्यूनिटी सर्विस कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला मेें वाणिज्य प्रथम सेमेस्टर 2020-22 सत्र के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यशाला में कोविड से बचाव, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. वाणिज्य के प्राध्यापक डा योगेश पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यशाला में छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर, पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया. छात्राओं ने कोविड महामारी से बचाव को लेकर पेंटिंग के द्वारा जागरूकता. कार्यशाला के दौरान प्राध्यापक डा योगेश पांडे ने पौधों के महत्व को समझाते हुए कहा कि बढ़ते प्रदूषण की समस्या का सबसे बड़ा कारण वृक्षों का लगातार कम होता जाना है. वृक्ष जीवनदायिनी है और इसका संरक्षण हमारे जीवन का प्राथमिक लक्ष्य होना चाहिये. उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक पौधों को लगाने एवं उसके रखरखाव करने के लिए जागरूक किया.
विभाग की प्राध्यापिका मोनिका मौर्या ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान वर्तमान समय में बहुत आवश्यक है, क्योंकि इस महामारी से बचने का सबसे कारगर उपाय सतर्कता ही है. वर्तमान समय में भले ही हमारे राज्य में इससे ग्रसित लोगों की संख्या कम हो रही हो, लेकिन हमें हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता है. छात्रा रिया अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की पहचान, इससे संबंधित आंकड़े एवं इससे बचाव के उपायों को बताया. साथ ही सही मास्क की पहचान एवं मास्क को पहनने के तरीके को लेकर कई तथ्य प्रस्तुत किये. प्रथम सेमेस्टर के छात्र आलोक चटर्जी ने भारत एवं बिहार में वनों की चिंताजनक स्थिति से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य एवं आंकड़े प्रस्तुत करते कहा कि पौधारोपण का अभियान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. विश्व आज ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है और यदि हम अब भी जागरूक नहीं हुए तो आने वाले वर्षों में इसके और गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
मौके पर आलोक चटर्जी, आसिफ, अमन सिंह, प्रणव, रिया, विद्या, पूजा, पल्लवी आदि ने जागरूकता अभियान चलाया.