मधेपुरा/बिहार : शनिवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में बीएनएमयू के मुख्यद्वार पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा शर्मा का पुतला दहन किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर असम मुख्यमंत्री द्वारा अभद्र टिप्पणी के खिलाफ घंटो नारेबाजी किया.
विरोध प्रदर्षण का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा असम के मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करना बहुत ही निंदनीय है. हिमंता विस्वा शर्मा को इसके लिये तुरंत माफी मांगनी चाहिये. उनके इस बयान ने भारतीय राजनीति के इतिहास में दाग लगाया है. राहुल गांधी देश के करोड़ो लोगों के प्रेरणाश्रोत हैं और उनपर इस प्रकार की टिप्पणी देश के छात्र एवं युवा बर्दास्त नहीं करेंगे.
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि भाजपा एवं आरएसएस के नेताओ द्वारा इस तरह की ओछी एवं महिला विरोधी प्रतिक्रिया देना आम हो गया है. भाजपा एवं मोदी टीम, राहुल गांधी द्वारा जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरे जाने से बौखलाये हुये हैं. यही कारण है कि अब इस तरह के अनर्गल एवं ओछी बयानबाजी कर रहे हैं. आज पूरे भारत में एनएसयूआई मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा शर्मा का पुतला दहन कर रही है और अविलंब माफी मांगने का मांग किया जा रहा है.
मौके पर एनएसयूआई छात्रनेता जितेंद्र कुमार, ई कौशल यादव, ई रवि रंजन, चितरंजन कुमार, आशीष कुमार, रौशन कुमार, मयांक कुमार, पिंटू कुमार, सुमन झा, आयुष कुमार, मिथुन कुमार, सिंटू कुमार, अजय राज, सुमन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, सोनू कुमार, प्रिंश कुमार, रामविलाश कुमार समेत अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे.