दो दिवसीय पूजा का आयोजन  

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : शहर के गोलबाजार स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय प्रांगण में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा पूजनोत्सव कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया। पहले दिन रविवार को कलश यात्रा निकाली गई थी। प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आकर्षक तरीके से मां शारदे की मंदिर को सजाया गया था। दो दिनों से गोलबाजार का माहौल भक्तिमय बना रहा।

विज्ञापन

गौतम शारदा पुस्तकालय के सचिव धीरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि सरस्वती प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दो दिवसीय पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सोमवार को प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहुति और महाप्रसाद वितरण किया गया। कोरोना के मद्देनजर सरस्वती प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लोगो की भीड़ कम रही। प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पूजन में नपं पार्षद दिनेश मिश्र, सुरज पंसारी, विकास आनंद, सुरज जयसवाल, सुनिल अग्रवाल, विनायक मनिष, बजरंग अग्रवाल, बबलु शर्मा, विनय चौधरी, संजीव कुमार हनुमान, अंकित अग्रवाल सहित अन्य लोगो ने श्रद्धापूर्वक हवन-पूजन किया। मां सरस्वती की स्थायी प्रतिमा स्थापित होने से लोगों में भक्ति का वातावरण बना रहा।

Sark International School
विज्ञापन

विधि पूर्वक पूजन के उपरांत गौतम शारदा पुस्तकालय सचिव धीरेन्द्र नारायण सिंह, व्यवसायी सह जदयू नेता शिवप्रकाश गाड़ोदिया, नपं पार्षद दिनेश मिश्र, चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष ब्रह्मानंद जयसवाल ने संयुक्त रूप से मां शारदे के महाज्योत प्रज्ज्वलित किया। देर शाम तक प्रसाद वितरण और भंडारा में लोग शामिल होते रहे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School