उदाकिशुनगंज में पिता-पुत्र मिलकर वर्षों से चला रहे थे मिनी गन फैक्ट्री, पुलिस ने खुलासा कर पिता-पुत्र को भेजा जेल

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के उदा नहर के समीप छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार व बनाने वाले उपकरण जब्त कर मौके पर से कारोबारी पिता-पुत्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यहाँ वर्षो से हथियार बनाने काम किया जाता था। निर्मित हथियार इलाके और उससे बाहर बिक्री किया जाता था। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर कारोबार का भंडाफोड़ किया।

विज्ञापन

इस संबंध में मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई हुई है, उन्होंने बताया सूचना मिलते ही पु०नि० सह उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर उदाकिशुनगंज निवासी रामचन्द्र ठाकुर के सोनवर्षा, वार्ड 01 स्थित वासा पर छापामारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है, जिसमें एक लोहे का देशी मास्केट, एक लोहे का देशी कट्टा, 315 बोर का जिन्दा गोली एवं 315 का एक गोली का अग्र भाग एवं हथियार तैयार करने के कई उपकरण बरामद किए गए हैं ।

Sark International School
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि इस मामले में रामचन्द्र ठाकुर पे० स्व० रामदेव ठाकुर, कौशल कुमार उर्फ भिखारी ठाकुर पे० रामचन्द्र ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर पे० रामचन्द्र ठाकुर, तीनों को छापेमारी के क्रम में गिरफ्तार लिया गया, एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हुए तीनों व्यक्ति आपस में पिता-पुत्र है और ये तीनों मिलकर काफी समय से गैर कानूनी तरीके से मिनी गन फैक्ट्री चला रहे थे।  उन्होंने बताया कि इस मामले में उदाकिशुनगंज थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत काण्ड संख्या – 12/22, दर्ज कर रामचन्द्र ठाकुर, कौशल कुमार उर्फ भिखारी ठाकुर और मिथिलेश ठाकुर को जेल भेजा जा रहा है। वहीं एसपी ने इस कारवाई को पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताते हुए छापेमारी टीम शामिल पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी को पुरस्कृत करने की बात कही ।

छापेमारी टीम में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, एएसआई गणेश पासवान,   सुरेंद्र कुमार, रमाशंकर शर्मा,कमांडो रवि कुमार व महिला पुलिस बल कंचन कुमारी, भारती कुमारी शामिल थी।

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

Spread the news
Sark International School