जानिए मंगलवार को कटिहार शहरी क्षेत्र में बिजली कहां-कहां रहेगी बाधित

Sark International School
Spread the news

कटिहार/बिहार : शहर के तीन अलग-अलग क्षेत्रों के 14 मोहल्लों में मंगलवार को सुबह सात बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने बताया कि तीन टाउन फीडर एक, दो और तीन से आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली नहीं रहने से बाटा चौक के पास फलपट्टी, मंगल बाजार, कुलीपाड़ा, हाईस्कूल पाड़ा, न्यू मार्केट, लड़कनिया टोला का क्षेत्र प्रभावित रहेगा। बैगना नहर, सत्संग मंदिर, रामपाड़ा पेट्रोल पंप, गांधी नगर, कल्याण चौक के आसपास का एरिया में बिजली नहीं रहेगी। टाउन फीडर टू से पावर सब स्टेशन बरमसिया से बरमसिया से लोहियानगर में आपूर्ति बाधित रहेगी।
उपभोक्ता रजनीश कुमार, राजू, शकील, मुहम्मद ज़ुबैर आदि ने बताया कि बिजली कटने से काफी परेशानी होती है।
कटिहार से उमर मुर्शीद की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School
Sark International School