मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार: प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिर का बुधवार को पट खुलते ही आदिशक्ति मां भगवती पूजा एवं दर्शन को श्राद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मां दुर्गा की आठवीं शक्ति की रूप में मां महागौरी की पूजा आराधना को लेकर भक्तिमय माहौल बना रहा। मुरलीगंज शहर के हृदयस्थली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में सुबह से हीं पूजा के लिए श्रद्धालुओं उमड़ने लगी।
विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी गश्त लगाते रहे। बाजार में भी लोगों की भाड़ी भीड़ देखने को मिली। जिस कारण राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। बाजार में दुर्गा मंदिर के आस-पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था नही रहने से लोगों को सड़क किनारे ही वाहन खड़ी करने कि मजबूरी थी।
मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा मंदिर परिसर के हर गतिविधि पर ध्यान रखी जा रही है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी, कोल्हायपट्टी, दिनापट्टी, पड़वा नवटोल, भतखोड़ा, भेलाही, तमौट परसा, पोखराम, रेलवे स्टेशन परिसर और गोलबाजार स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। साथ ही दिग्घी में अष्टमी पूजा के दिन माँ जिवछ और श्यामा महारानी को हजारों छागड़ की बलि दी गई। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।