गणेश चतुर्थी पुजनोत्सव समापन पश्चात प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया

Sark International School
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दूर्गामंदिर परिसर में आयोजित श्री गणेश चतुर्थी पुजनोत्सव समापन पश्चात सोमवार की देरशाम प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया। सार्वजनिक गणेश पुजा समिति के द्वारा निकाली गई विसर्जन जुलूस में  शामिल गणपति भक्तों ने जितीया मेला के समीप मिरचैया नदी में  अश्रुपूर्ण नेत्रों से प्रतिमा का विसर्जन कर दिया। इस दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सशस्त्र वलों के साथ जुलूस के साथ चल रहे थे।

इससे पूर्व पुजा स्थल से निकली विसर्जन जुलूस मुख्यालय बाजार में भ्रमण करते थाना तक गई। इस दौरान गणपति भक्तों के जयकारों से मुख्यालय बाजार गुंजायमान हो रहा था। जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड ने प्रतिमा दर्शन कर अराधना की और सुख समृद्धि व शांति की गई। चार दिनों तक चले गणेश चतुर्थी पुजनोत्सव के समापन दिवस की सुब ह श्री गणेशजी की पूजन, पुष्पांजलि, आरती के बाद हवन किया गया। जिस में पुजा समिति के सदस्यों के अलावे अन्य श्रद्धालु सामिल हुए।

Sark International School

पुजनोत्सव के लिए भव्य पांडाल का निर्माण कर गणपति की विशालकाय प्रतिमा के साथ रिद्धि सिद्धि की प्रतिमा स्थापित की गई थी। चार दिनों तक चले गणेश चतुर्थी पुजनोत्सव के दौरान मुख्यालय बाजार में भक्तिमय वतावरण बना रहा। गणेश पूजन व प्रतिमा दर्शन के लिए पुजा स्थल पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड जुट रही थी। प्रातःकाल व संध्याकाल पुष्पांजलि व आरती में शामिल लोगों के बीच लड्डू प्रसाद का वितरण किया जा रहा था।       

पुजनोत्सव को शांति और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पुजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार रजक, उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष रविकांत रवि, शशांक कुमार, प्रवीण कुमार, रामटहल भगत, पन्ना कुमार राज, ब्रजेश भगत, गुंजन भगत, पुष्कर राज, गौतम सुरोजित, अमित कुमार ठाकुर, अमित कुमार, चंद्रभूषण कुमार, मोनू मेनन, अनोज कुमार, बलराम कुमार सिंह, कुंदन चौधरी, अमित कुमार राय, टिंकु कुमार भगत, सोनू बसेदार, भीमशंकर कुमार, सहित स्थानीय यूवाओं का सराहनीय योगदान रहा, विसर्जन जुलूस मे गौरीशंकर भगत, मंटू भगत, संजय भगत, अमोल कुमार, संजीव सहनी आदि भी थे।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

Spread the news
Sark International School